बाराबंकी: आंधी-बारिश में एक की मौत, फसलों को नुकसान...किसान बेहाल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। गुरुवार सुबह अचानक बदले मौसम ने चिलचिलाती गर्मी से राहत तो दी पर कहर भी बरसाया। तेज आंधी के साथ बिजली भी जमकर कड़की और जोरदार बारिश ने आम जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। आंधी की वजह से सीमेंट की टीनशेड गिरने से एक की मौत हुई तो बिजली के खंभे व पेड़ जड़ से उखड़ गए। वहीं बारिश ने किसानों की अग्निपरीक्षा ले ली। खेतों में खड़ी फसल भीगने से किसान चिंतित हो गए और फसल बचाने के लिए जूझते रहे। 

बुधवार को दोपहर तक तापमान 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था, बेतहाशा उमस और पछुआ हवाओं ने आमजन को विचलित कर दिया। गर्म हवा और उमस ने घर से बाहर निकलना मुश्किल बना दिया, लेकिन गुरुवार की सुबह मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया। सुबह आठ बजे के बाद पूरे जनपद में तेज हवाएं चलीं, आसमान में काले बादल छा गए और बिजली की गड़गड़ाहट के साथ जोरदार बारिश शुरू हो गई। मौसम में हुए अचानक बदलाव ने लोगों को राहत की सांस दी। बारिश के बाद तापमान में खासी गिरावट दर्ज की गई। सुबह 8 बजे के आसपास तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे लगभग 14 डिग्री की गिरावट आई। 

मौसम विभाग के अनुसार यह बदलाव एक पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण हुआ है। तेज हवाओं से फसल को खासे नुकसान की आशंका भी जताई जा रही है। खेतों में खड़ी गेहूं की फसल काटने की तैयारी में जुटे और तैयार बोझ को थ्रेशर तक पहुंचाने की कोशिश में लगे किसान के लिए आंधी बारिश काफी नुकसानदायक साबित हुई। फसल व बोझ भीगने से किसान पिछड़ गया। अब इनके सूखने पर ही बात आगे बढ़ेगी। रामसनेहीघाट प्रतिनिधि के अनुसार किसान रमेश चंद्र पांडे, बलराम शुक्ला, दिनेश तिवारी और राम गोपाल वर्मा ने बताया कि इस बारिश से रबी फसल को काफी नुकसान पहुंचा है। 

रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार आंधी और बारिश के चलते जहां मेंथा की खेती को फायदा हुआ, वहीं खेत में तैयार गेहूं और अन्य फसलों सहित आम की बागवानी को काफी नुकसान हुआ है। तेज हवाओं के चलते तमाम पेड़ों की टहनियां विद्युत लाइनों पर गिर जाने से पूरा दिन विद्युत आपूर्ति ठप रही। किसानों के खेतों में गेहूं की कटी पड़ी फसल को काफी नुकसान हुआ। वहीं मार्गों पर पेड़ों के गिरने व टहनियों के टूटने से आवागमन भी अवरुद्ध रहा।

देवा प्रतिनिधि के अनुसार गुरुवार की सुबह आई तेज आंधी-तूफान ने एक व्यक्ति की जान ले ली। थाना क्षेत्र के ग्राम दफेदार पुरवा मजरे कोटवा कला निवासी नौमीलाल (50) सुबह घर की छत पर बने टीन शेड के नीचे आराम कर रहे थे। तभी अचानक तेज़ आंधी चलने लगी, जिसने सीमेंटेड टीन शेड को उखाड़ कर नीचे गिरा दिया। नौमीलाल शेड के मलबे में दबकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने उन्हें मलबे से बाहर निकाला और इलाज के लिए तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इंस्पेक्टर अजय कुमार त्रिपाठी ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। नायब तहसीलदार देवा अभिषेक चक्रवर्ती ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही राजस्व टीम को जांच करने के लिए मौके पर भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बाराबंकी: महिला के साथ बर्बरता, बेटियों को भी पीटा...कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार