Agra Accident: Yamuna Expressway पर दो कारों में जोरदार टक्कर, चार लोगों की मौत, एक गंभीर
आगरा। आगरा में यमुना एक्सप्रेस-वे (Yamuna Expressway) पर हुए सड़क हादसे में कम से कम चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, आगरा के खंदौली थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर नोएडा की ओर जा रही दो कारों के बीच सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात टक्कर हुई।
खंदौली के थाना प्रभारी राकेश कुमार ने बताया, ‘‘यह दुर्घटना सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात करीब डेढ़ बजे यमुना एक्सप्रेसवे पर हुई।घटना में नोएडा की ओर जा रही दो कारों के बीच टक्कर हुई, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।’’
थाना प्रभारी ने बताया, ‘‘शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, जबकि घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।’’ उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है और मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़ें:-Accident: गुजरात के भावनगर में बस और डंपर की टक्कर में 6 लोगों की मौत, 10 अन्य घायल