बहराइच: मकान में अज्ञात कारणों से लगी आग, दो मवेशियों की जलकर मौत

खैरीघाट/बहराइच, अमृत विचार। जिले के ग्राम पंचायत मटेरा कला में गुरुवार रात को अज्ञात कारणों से एक ग्रामीण के फूस के मकान में आग लग गई। आग की लपटों में दो मवेशियों की जलकर मौत हो गई। जबकि एक मवेशी झुलसकर घायल हुआ है। इसके अलावा एक लकड़ी की गुमटी भी जल गई है। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मटेरा कला निवासी देवता पुत्र विश्वास गुरुवार रात खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे। तभी रात नौ बजे अज्ञात कारणों से उनके फूस के मकान में आग लग गई। आग लगने से उसमें रखी परचून की गुमटी जल गई। वहीं दो मवेशियों की झुलसने से मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है। जिसका इलाज जारी है।
सूचना पाकर क्षेत्रीय लेखपाल लालू प्रसाद मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की। उन्होंने बताया कि फूस के मकान के साथ गुमटी और दो मवेशियों की जलकर मौत हुई है। हजारों का नुकसान हुआ है। जल्द ही पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।