लखीमपुर खीरी : कर्मचारी ने फाइनेंस कंपनी के हड़पे 12 लाख रुपये, शाखा प्रबंधक की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। श्रीराम फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक ने एक कर्मचारी पर ऋण की वसूली कर 12 लाख रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि कर्मचारी ने ग्राहक से लोन की रकम तो वसूली, लेकिन उसे कंपनी में जमा नहीं किया। पुलिस ने शाखा प्रबंधक की तहरीर पर आरोपी कर्मचारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
श्रीराम फाइनेंस कंपनी के शाखा प्रबंधक आलोक तिवारी ने बताया कि मनीष कुमार पांडेय निवासी ग्राम महसी थाना कोतवाली हरदी जिला-बहराइच खीरी की ब्रांच में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत था। आरोप है कि मनीष ने 29 अप्रैल 2024 को सुमित्रा मोटर्स को फर्जी व कूटरचित ई-मेल कर सम्पत्ति का गबन करने के उद्देश्य से फाइनेंस वाहनों के संबंध में आफाक व नरेंद्र कुमार मिश्रा से तीन लाख पैंतीस हजार रुपये लिए थे, जो कम्पनी में जमा नहीं किए। इसके अलावा कंपनी के ग्राहक राजेश यादव से 31 मार्च 2024 को चार लाख पच्चीस हजार छह सौ सैंतीस रुपये व ग्राहक अशोक कुमार से 30. जुलाई 2024 को एक लाख 97 हजार तीन सौ तीस रुपये, ग्राहक मोबीन से 06 फरवरी 2023 को छत्तीस हजार चौरासी रुपये, ग्राहक रियाज अहमद से 10 जनवरी 2023 को 18 हजार बीस रुपये, ग्राहक उमेश मिश्रा से 45 हजार रुपये, ग्राहक अरशद से एक लाख छियालीस हजार रुपये ग्राहकों से लेने के बाद भी कंपनी में जमा नहीं किए। कर्मचारी मनीष ने कंपनी के कुल बारह लाख तीन हजार इकहत्तर रुपये का गबन किया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी : महिला की अश्लील फोटो भेजकर ब्लैकमेल करने का आरोप, रिपोर्ट दर्ज