Kanpur में बाइक समेत नाले में गिरा युवक, मौत: साथी गंभीर रूप से घायल, अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ हादसा

Kanpur में बाइक समेत नाले में गिरा युवक, मौत: साथी गंभीर रूप से घायल, अज्ञात वाहन की टक्कर से हुआ हादसा

कानपुर, अमृत विचार। गल्लामंडी पहाड़पुर के पास शनिवार देर रात किसी वाहन ने बाइक सवार युवकों को पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बाइक चला रहा युवक नाले में जा गिरा। उसकी मौत हो गई, जबकि सड़क किनारे गिरा साथी घायल है। इकलौते बेटे की मौत की खबर पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। दोनों युवक सहालग का काम निपटाकर लौट रहे थे। 

घाटमपुर थानाक्षेत्र के बरनाव गांव निवासी महेश कुमार गुप्ता ने बताया उनका इकलौता बेटा 21 वर्षीय आशीष हलवाई का काम करता था। शनिवार को अपने वह अपने दोस्त पप्पू के साथ कही काम करने गया था। वहां से देर रात दोनों बाइक से लौट रहे थे। रात करीब साढ़े 12 बजे के बाद दोनों जब गल्लामंडी चौकी के पास से निकले तो पीछे से आए किसी वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। 

आशीष बाइक सहित नाले में जा गिरा, जबकि सड़क किनारे पड़े उसके दोस्त ने ही फोन से परिजनों व पुलिस को घटना की सूचना दी। आशीष की मौके पर ही मौत हो गई। उसके साथी को हैलट में भर्ती कराया गया है। परिजनों के अनुसार करीब 3 साल पहले आशीष की शादी हुई थी। उसके एक 1.5 साल की बेटी है। सेन पश्चिमपारा पुलिस ने बताया कि आसपास सीसीटीवी देखकर वाहन के बारे में पता लगाया जा रहा है। हादसे की रिपोर्ट दर्ज की गई है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: रजबहे में गिरा युवक, पांडु नदी पुल के नीचे मिला शव, परिजन बोले- शनिवार सुबह से घर से थे गायब