बाराबंकी: हैदरगढ़ स्टेशन पर भी हो लम्बी दूरी की ट्रेनों का ठहराव, सांसद ने रेल मंत्री को लिखा पत्र

बाराबंकी, अमृत विचार। विधानसभा क्षेत्र हैदरगढ़ की आवाम की परेशानियों को देखते हुये लम्बी दूरी की ट्रेनों का ठहराव हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर किया जाये। जिससे वैष्णों देवी, हरिद्वार, दिल्ली, मुम्बई व अन्य शहरों को जाने वाले यात्रियों को हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन से ट्रेनें उपलब्ध हो सके। इस संबंध में सांसद तनुज पुनिया ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को स्थानीय जनता की मांग पर पत्र लिखा है।
रेल मंत्री को लिखे पत्र में तनुज पुनिया ने बताया कि उनके क्षेत्र भ्रमण के दौरान स्थानीय नागरिकों ने बताया कि हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर लम्बी दूरी की रेल गाड़ियों का ठहराव न होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यात्रियों को लम्बी दूरी की यात्रा के लिये लखनऊ या महाराजा बिजली पासी रेलवे स्टेशन जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ती हैं।
जबकि प्रमुख स्थानों को जाने वाली ट्रेनें हैदरगढ़ से होकर गुजरती हैं। लेकिन उनका ठहराव न होने के कारण उनकी यात्रा हैदरगढ़ से नहीं हो पाती। इसलिये सांसद तनुज पुनिया ने सुपरफास्ट शटल एक्सप्रेस, कुम्भ एक्सप्रेस, बेगमपुरा एक्सप्रेस, मरूधर एक्सप्रेस व कोटा पटना एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर किये जाने का अनुरोध रेल मंत्री से किया है।
सांसद तनुज पुनिया ने कहा कि लम्बी दूरी की ट्रेनों का ठहराव हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर इसलिये भी जरूरी है, क्योंकि स्थानीय नागरिकों को लखनऊ या महाराजा बिजली पासी स्टेशन तक पहुंचने में अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिससे कभी-कभी उनकी ट्रेनें छूट भी जाती हैं और वह अपने गंतव्य स्थान पर नहीं पहुंच पाते।
इससे न केवल समय और धन की हानि होती है बल्कि यात्रियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि लम्बी दूरी की ट्रेनों के हैदरगढ़ रेलवे स्टेशन पर ठहराव से न केवल यात्रियों की कठिनाइयां कम होंगी, बल्कि हैदरगढ़ क्षेत्र का सामाजिक और आर्थिक विकास भी तेज होगा और स्थानीय व्यापार व रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी। सांसद तनुज पुनिया ने लिखे गये पर्त में रेल मंत्री से ट्रेनों के ठहराव के सम्बन्ध में तत्काल कार्रवाई किये जाने का आग्रह किया। जिससे क्षेत्र के यात्रियों को जल्द से जल्द राहत मिल सके।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: महिला के गले से सोने की चेन लूटकर भाग गया लुटेरा