मुरादाबाद पहुंचे न्यायिक आयोग के दो सदस्य, रविवार को संभल जाएंगे

मुरादाबाद पहुंचे न्यायिक आयोग के दो सदस्य, रविवार को संभल जाएंगे

मुरादाबाद, अमृत विचार। जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर संभल में हुई हिंसा की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग की टीम शनिवार को देर शाम मुरादाबाद पहुंच गई है। आयोग के सदस्य रविवार को हिंसा की जांच के लिए संभल जाएंगे।

आयोग में शामिल हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस डीके अरोड़ा और यूपी के पूर्व डीजीपी अरविंद कुमार जैन मुरादाबाद सर्किट पहुंचे। आयोग के तीसरे सदस्य रिटायर्ड प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद रविवा की सुबह मुरादाबाद पहुंचेंगे। आयोग के सदस्यों के मुरादाबाद पहुंचते ही कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह और डीआईजी मुनिराज जी ने सर्किट हाउस पर पहुंच कर मुलाकात की और संभल बवाल के घटनाक्रम और हालातों से अवगत कराया। मंडलायुक्त ने बताया कि न्यायिक आयोग रविवार को हिंसा की जांच के लिए संभल जाएगा।

 

ये भी पढ़ें - Sambhal Violence : कमाल अख्तर-पिंकी यादव और अन्य सपा नेताओं को संभल जाने से रोका, पुलिस से हुई नोझोंक