Bareilly: बीडीए पर भड़के मौलाना शहाबुद्दीन, लगा रहे एक धर्म के प्रचार का आरोप
बरेली, अमृत विचार। शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बीडीए पर एक धर्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया है। बिजली के खम्भों व डिवाइडर आदि पर लगे एक ही धर्म के धार्मिक प्रतीकों का विरोध जताया। कहा कि इससे शहर की छवि धूमिल हो रही है। एक ही धर्म के प्रतीक सरकारी संपत्तियों पर नहीं लगाने चाहिए। साथ ही मौलाना ने आला हजरत कॉरिडोर बनाए जाने की मांग की।
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मुफ्ती शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने एक वीडियो बयान जारी किया। बयान में उन्होंने बीडीए पर एक ही धर्म को बढ़ावा देने का आरोप लगाया। कहा कि बीडीए अच्छी दिशा में काम भी कर रहा है, लेकिन खम्भों और डिवाइडर आदि पर किसी एक धर्म के प्रतीक लगाने से शहर की छवि धूमिल हो रही है। शहाबुद्दीन रजवी ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सभी धर्मों के प्रतीक लगाए जाएं तो कोई आपत्ती नहीं होगी।
बनें आला हजरत कॉरिडोर
मौलाना ने नाथ कॉरिडोर के साथ ही आला हजरत कॉरीडोर बनाए जाने की मांग की। साथ ही कहा कि आला हजरत विश्व प्रसिद्ध शख्सियत का नाम है, उनकी वजह से पूरी दुनिया में बरेली शरीफ को जाना पहचाना जाता है। हमारी मांग है कि हजरत शाह नियाज अहमद चिश्ती, हजरत शाह दाना वली, हजरत शाह शराफत मियां के अलावा हाफिज रहमत खां, खान बहादुर खां और मौलाना रजा अली खां बरेलवी जैसे स्वतंत्रता संग्राम सेनानीयों के नाम से पार्कों और सड़कों के नाम रखें जाएं।
यह भी पढ़ें- बरेली बना नैनीताल! जिले में सबसे ज्यादा पड़ी ठंड, लोगों की छूट गई कंपकंपी