हरदोई: CM विवाह योजना में लूट की वारदात, भाई को दूल्हा बनाने पहुंची बहन को डेढ़ लाख के हार से धोना पड़ा हाथ

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के समारोह में हुई टप्पेबाज़ी

हरदोई: CM विवाह योजना में लूट की वारदात, भाई को दूल्हा बनाने पहुंची बहन को डेढ़ लाख के हार से धोना पड़ा हाथ

हरदोई, अमृत विचार। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत सीएसएन पीजी कॉलेज में आयोजित हुए समारोह में भाई को दूल्हा बनाने पहुंची उसकी बहन के साथ डेढ़ लाख रुपये के हार की टप्पेबाजी हो गई। इसका पता होते ही भाई की शादी की सारी खुशियां उड़न-छू हो गईं। उसने पुलिस से शिकायत की है,जबकि पुलिस का तर्क है कि भीड़ की वजह से हार कही गुम हो गया, उसकी तलाश की जा रही है।

बताते चलें कि शनिवार को सीएसएन पीजी कॉलेज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत समारोह आयोजित हो रहा था। उसी में लोनार थाने के पुरौरी गांव निवासी मंजेश की शादी थी। मंजेश की ममेरी बहन लक्ष्मी पत्नी शिवम निवासी जहानगंज ज़िला फर्रुखाबाद भाई को दूल्हा बनाने और उसकी शादी में शामिल होने के लिए समारोह में पहुंची थी। 

लक्ष्मी की सास पप्पी देवी ने बताया कि उसी बीच भीड़ में किसी ने लक्ष्मी का डेढ़ लाख की कीमत वाला सोने का हार पार कर दिया। पहले तो लक्ष्मी ने ध्यान नहीं दिया, लेकिन जब उसे गले में कुछ खाली-खाली महसूस हुआ तो उसने टटोला तो उसके गले में पड़ा हार गायब था। अचानक ऐसा होने से लक्ष्मी के खुशियों से चहकता हुआ चेहरा स्याही पड़ गया। पहले तो उसने हार की तलाश करते हुए पहले वहीं दौड़-भाग की, फिर उसके बाद पुलिस के पास पहुंची। इस मामले में पुलिस का तर्क है कि भीड़ के चलते हार कहीं गुम हो गया, फिलहाल उसे तलाश किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-  हरदोई: प्रसूता की मौत पर बवाल, शव कोतवाली के सामने रख कर हुआ कई घंटे हंगामा

ताजा समाचार

केंद्र और छत्तीसगढ़ मार्च 2026 तक राज्य से नक्सलवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध: अमित शाह 
कानपुर में कमाई के झांसे में आकर गंवाए 1.19 लाख रुपये: साइबर ठगों ने टेलीग्राम एप के जरिए टास्क पूरा करने को दिया...फिर उड़ा दी रकम
कानपुर में दो जगह सड़क हादसे: डंपर ने बाइक सवार को रौंदा, पुत्र की मौत व पिता घायल, ट्रक वैन को टक्कर मारकर घसीटता ले गया
एक भारत-श्रेष्ठ भारत की पृष्ठभूमि में सरदार पटेल की सोच, मुख्यमंत्री ने लौहपुरुष की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि
कानपुर दक्षिण में कल से फिर जल संकट...इतने दिन तक रहेगी किल्लत: जलकल की पानी भरकर रखने की अपील
सीतापुर: सोते हुए युवक की गला काटकर हत्या, पुलिस ने गठित की तीन टीमें