प्रयागराज: पीएम मोदी की जनसभा में बेहोश हुई अध्यापिका, जानें वजह
By Vishal Singh
On
प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयागराज आगमन पर आयोजित की गयी जनसभा में पहुंची करछना ब्लॉक की एक अध्यापिका गश खाकर गिर पड़ी। इस दौरान सभा में मौजूद महिलाओं ने स्थानीय लोगों से मदद मांगी, लेकिन मौके पर मदद के लिए कोई भी मौजूद नहीं था। किसी तरह से साथ रही महिलाओं ने सुरक्षा में लगे सिपाहियों से मदद मांगी और बेहोश अध्यापिका को अस्पताल भेजनें की तैयारी की गयी। महिलाओं ने बताया कि सुबह नौ बजे से ही कार्यक्रम में बुला लिया गया था। बिना खाए पिए ही सुबह से लगे हुए थे। करछना ब्लॉक में तैनात अध्यापिका नीरू की अचानक से तबियत बिगड़ गयी, चक्कर आया और गिर पड़ी।