भगदड़ में जान गंवाने वाली पीड़िता के पति का आया बयान, अल्लू अर्जुन को लेकर कही ये बात

भगदड़ में जान गंवाने वाली पीड़िता के पति का आया बयान, अल्लू अर्जुन को लेकर कही ये बात

हैदराबाद। फिल्म ‘पुष्पा 2’ के चार दिसंबर को प्रदर्शन के दौरान एक थिएटर में मची भगदड़ में जान गंवाने वाली महिला के पति ने शुक्रवार को कहा कि अभिनेता अल्लू अर्जुन की इसमें कोई गलती नहीं है और वह ‘‘इस त्रासदी के लिए अभिनेता को जिम्मेदार नहीं मानते हैं।’’ महिला के पति भास्कर ने कहा कि वह इस घटना के संबंध में दर्ज कराया गया अपना मामला ‘‘वापस लेने के लिए तैयार’’ हैं।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अल्लू अर्जुन का थिएटर में आना गलत नहीं है। मैं अपना केस वापस लेने के लिए तैयार हूं।’’ भास्कर ने बताया कि पुलिस ने उन्हें अर्जुन की गिरफ्तारी के बारे में कोई सूचना नहीं दी और समाचारों से ही उन्हें इसकी जानकारी मिली। दरअसल, चार दिसंबर की रात अभिनेता की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक संध्या थिएटर में उमड़ पड़े थे।

उसी दौरान भगदड़ मचने से 35 वर्षीय महिला रेवती की मौत हो गई थी और उनका आठ वर्षीय बेटा घायल हो गया था। उसका यहां के एक निजी अस्पताल में इलाज जारी है। हैदराबाद पुलिस ने महिला की मौत के मामले में शुक्रवार सुबह अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि, बाद में तेलंगाना उच्च न्यायालय ने उन्हें चार सप्ताह की अंतरिम जमानत दे दी।

ये भी पढ़ें- Maharashtra Cabinet: 15 दिसंबर को महाराष्ट्र मंत्रिमंडल का विस्तार, नागपुर में होगा शपथ ग्रहण समारोह  

ताजा समाचार

न्यायिक आयोग की जांच में संभल हिंसा मामले में होगा दूध का दूध पानी का पानी, अखिलेश यादव पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने साधा निशाना
मौजूदा दौर में अदबी आर्केस्ट्रा में बदल गए हैं मुशायरे, आने वाले वक्त में सिर्फ शायरी बचेगी : मंजर भोपाली
Bareilly: अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम तो कालीबाड़ी में मची खलबली, दुकानदारों से नोकझोंक
बहराइच: अतिक्रमण के खिलाफ पुलिस का बुलडोजर एक्शन, दुकानों के सामने से अतिक्रमण हटाए
रील की दुनिया से निकल कर शायरों को दिल से सुनें...अखिल भारतीय कवि सम्मेलन और मुशायरे में बोले मंडलायुक्त
संभल : सांसद के मोहल्ले दीपा सराय में बुलडोजर एक्शन, तोड़े गए अतिक्रमण