Ayodhya News: कुंभ में दीपोत्सव की तरह सजेगी रामनगरी, अयोध्या में तेज हुई तैयारी

Ayodhya News: कुंभ में दीपोत्सव की तरह सजेगी रामनगरी, अयोध्या में तेज हुई तैयारी

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या में महाकुंभ 2025 की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं और यह शहर धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से एक बड़ी भूमिका निभाने वाला है। जैसा कि दीपोत्सव और प्राण प्रतिष्ठा के समय अयोध्या को रंग-बिरंगी रोशनियों और तोरण द्वारों से सजाया गया था, वैसे ही महाकुंभ के अवसर पर भी इसे विशेष रूप से सजाया जाएगा। प्रयागराज में होने वाले महाकुंभ के दौरान लाखों श्रद्धालु अयोध्या का रुख करेंगे, जहां वे रामलला का आशीर्वाद लेने के बाद सरयु स्नान करेंगे।

धार्मिक मान्यता के अनुसार प्रयागराज में स्नान के पश्चात बड़ी संख्या में श्रद्धालु रामलला का आशीर्वाद लेने अयोध्या भी आते हैं। ऐसे में महाकुंभ को लेकर विशेष तैयारियां चल रही हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अयोध्या में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कई विशेष तैयारियां की जा रही हैं। इन तैयारियों में 6000 से अधिक आश्रय स्थल बनाए जा रहे हैं, ताकि ठंड के मौसम में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत न हो। साथ ही, जिला प्रशासन और नगर निगम अयोध्या श्रद्धालुओं के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल बनाने के लिए कार्यरत हैं।

महाकुंभ के दौरान अयोध्या को धार्मिक आस्था और भव्यता का प्रतीक बनाने के लिए विशेष सजावट की जाएगी। यह आयोजन न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण होगा, बल्कि उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को भी दुनिया भर में उजागर करने का अवसर मिलेगा।

ये भी पढ़ें- अयोध्या: नेपाल के सेना प्रमुख ने किये रामलला के दर्शन