IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया टीम को झटका, जोश हेज़लवुड एडिलेड टेस्ट से बाहर...जानिए क्यों?

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया टीम को झटका, जोश हेज़लवुड एडिलेड टेस्ट से बाहर...जानिए क्यों?

एडिलेड। ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड बाईं तरफ हल्की चोट के कारण भारत के खिलाफ छह दिसंबर से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट से बाहर हो गये हैं। हेज़लवुड की अनुपस्थिति में अनकैप्ड पेसर सीन एबॉट और ब्रेंडन डोगेट को टीम में शामिल किया गया है। इस साल के शेफ़ील्ड शील्ड में प्रभावशाली प्रदर्शन के कारण दोनों टीम में जगह बनाने में सफल हुये है। टीम में पहले से ही 35 वर्षीय दाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड हैं, जो गुलाबी गेंद वाले टेस्ट में अहम भूमिका निभा सकते हैं। 

तेज गेंदबाजी में बदलाव पहले ऑलराउंडर ब्यू वेबस्टर को शामिल किए जाने के बाद हुआ है, जिन्हें इस सप्ताह की शुरुआत में मिशेल मार्श के कवर के रूप में टीम में शामिल किया गया था। हेज़लवुड की चोट ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बड़ा झटका है। 32 वर्षीय हेज़लवुड पर्थ में शुरुआती टेस्ट में उनके बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों में से एक थे। उन्होंने 34 ओवरों में 57 रन देकर पांच विकेट लिए, जिसमें पहली पारी में चार विकेट भी शामिल थे, जिसमें भारत सिर्फ 150 रन पर आउट हो गया था। पिछले साल एशेज श्रृंखला में हेडिंग्ले मैच के बाद यह पहला टेस्ट है जिसमें हेज़लवुड नहीं खेलेंगे। 

पर्थ में 295 रन की शानदार जीत के बाद भारत फिलहाल पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। यह मैच मौजूदा आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से महत्वपूर्ण है, जिसमें दोनों टीमें अंकतालिका में मूल्यवान अंक हासिल करने के लिए प्रतिस्पर्धा कर रही हैं। 

ये भी पढे़ं : IND vs AUS PMXI : बारिश की भेंट चढ़ा पहला दिन, रोहित शर्मा-शुभमन गिल महत्वपूर्ण अभ्यास से चूके