बदायूं : एक साल से बच्चों को नहीं बांटा दूध, बीएसए ने तलब किया स्पष्टीकरण

बीएसए ने विकास क्षेत्र दातागंज के संविलियन विद्यालय अंधरऊ का निरीक्षण किया

बदायूं : एक साल से बच्चों को नहीं बांटा दूध, बीएसए ने तलब किया स्पष्टीकरण
विद्यालय के निरीक्षण के दौरान बच्चों से दूध वितरण के बारे में जानकारी करते बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह।

बदायूं, अमृत विचार। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह ने विकास क्षेत्र दातागंज के संविलियन विद्यालय अंधरऊ का निरीक्षण किया। विद्यालय में छात्र-छात्राओं को एक साल से दूध का वितरण नहीं किया गया। कक्षा कक्ष निर्माण में भी मानकों की अनदेखी की गई। इंचार्ज प्रधानाध्यापक को वित्तीय अभिलेखों के साथ सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण तलब किया है।

बीएसए शुक्रवार दोपहर एक बजे विद्यालय पहुंचे। रंगाई-पुताई स्तर बहुत खराब मिला। उपस्थिति पंजिका चेक की। अनुचर पुष्पेंद्र कुमार 11 दिसंबर से अनुपस्थित मिले। विद्यालय में पंजीकृत 583 के सापेक्ष 307 छात्र-छात्राएं उपस्थित मिले। बच्चों से मध्याह्न भोजन के अंतर्गत दूध के वितरण के बारे में जानकारी की। कक्षा छह और आठ के बच्चों ने बताया कि उन्हें दूध नहीं दिया जाता। पिछले साल मिलता था। बीएसए ने माना कि विद्यालय में एक साल से दूध नहीं बांटा गया है। विद्यालय को प्राप्त कंपोजिट ग्रांट के 75 हजार रुपये के व्यय संबंधी अभिलेख जैसे रजिस्टर, बिल बाउचर, कैशबुक आदि विद्यालय में नहीं मिले। और न ही कंपोजिट ग्रांट से विद्यालय में कोई काम कराया गया था। साल 2023-24 में विद्यालय में बने तीन कक्षा कक्ष व निर्माण की चुनाई व प्लास्टर में बालू का प्रयोग मिला। प्लास्टर झड़ने लगा है। अतिरिक्त कक्ष का निर्माण परियोजना के मानक के अनुसार नहीं बनाया गया। निर्धारित खिड़कियां भी नहीं बनाई गईं। रैंप रेलिंग भी नहीं थी। विद्यालय में साफ-सफाई भी नहीं थी। बीएसए ने माना कि इंचार्ज प्रधानाध्यापक ने दूध के वितरण और कंपोजिट ग्रांट की धनराशि का गबन किया है। सात दिन में स्पष्टीकरण न देने या संतोषजनक न होने पर इंचार्ज प्रधानाध्यापक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बदायूं : बिजली का तार गिरने से भैंस की मौत, जेई पर रिपोर्ट दर्ज

ताजा समाचार

ट्रैक पर छोड़ी बाइक से टकराई महाबोधि एक्सप्रेस: कानपुर देहात में बंद रेलवे क्रासिंग से ट्रैक पार करते समय हुआ तेज धमाका
Prayagraj News : रुपयों के लेनदेन का ऑडियो वायरल, एसआई व ट्रेनी दरोगा पर गिरी गाज
इलाहाबाद हाईकोर्ट का फैसला : एनजीटी को है पर्यावरणीय मुआवजा निर्धारित करने का अधिकार
केजीएमयू : रक्तदान को लेकर युवाओं में दिखा उत्साह, जरूरतमंद मरीजों को मिलेगी मदद
Lucknow News : गुटखा न देने पर लविवि के रिटायर्ड कर्मचारी ने झोंका फायर
सहकर्मी ने वायरल किये महिला के अश्लील फोटोग्राफ: संबंध बनाने के लिए बनाया दबाव, विरोध करने पर बेटियों को धमकाया