VIDEO : सबसे युवा विश्व चैंपियन बनना बहुत बड़ी बात...शुभमन गिल ने की डी गुकेश की तारीफ
ब्रिसबेन। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम की ओर से डी गुकेश को बधाई दी जो सबसे युवा शतरंज विश्व चैम्पियन बने हैं। गुकेश ने चीन के डिंग लिरेन को सिंगापुर में हुए मुकाबले में 7.5 . 6.5 से हराकर खिताब जीता। सिर्फ 18 साल की उम्र में वर्ल्ड चैंपियन बनकर गुकेश ये खिताब जीतने वाले दुनिया के सबसे युवा चेस ग्रैंड मास्टर भी बन गए। गुकेश ने जीत के बाद अपने प्रतिद्वंद्वी चीन के डिंग लिरेन की भी जमकर तारीफ की और उन्हें भी चैंपियन बताया।
Thanks @sachin_rt sir! https://t.co/DWaUHWkcQt
— Gukesh D (@DGukesh) December 13, 2024
गिल ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पूर्व मीडिया से कहा, मैं डी गुकेश को पूरी भारतीय टीम की ओर से बधाई देना चाहता हूं। सबसे युवा विश्व शतरंज चैम्पियन बनना ही अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है। गुकेश से पहले रूस के गैरी कास्पारोव सबसे युवा विश्व चैम्पियन थे जिन्होंने 1985 में 22 वर्ष की उम्र में अनातोली कारपोव को हराकर खिताब जीता था। वह विश्वनाथन आनंद के बाद खिताब जीतने वाले दूसरे भारतीय हैं।
Thanks a lot sir for all the support and encouragement😊🙏 https://t.co/4YILRiVhb0
— Gukesh D (@DGukesh) December 12, 2024
पहली बार इसे करीब से देख रहा हूं- डी गुकेश
सिंगापुर। चेहरे पर मुस्कान लिए डी गुकेश ने शुक्रवार को पहली बार विश्व चैम्पियनशिप ट्रॉफी को देखा लेकिन कहा कि वह इसे छूने के लिए अभी इंतजार करेंगे। चेन्नई के 18 वर्ष के ग्रैंडमास्टर गुकेश चीन के डिंग लिरेन को हराकर सबसे युवा विश्व चैम्पियन बने। चैम्पियनशिप का आखिरी मुकाबला करीब तीन सप्ताह तक चला। गुकेश ने अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ द्वारा पोस्ट किये गए वीडियो क्लिप में कहा, पहली बार इसे करीब से देख रहा हूं। मैं इसे छूना नहीं चाहता। समापन समारोह में इसे उठाऊंगा। समापन समारोह शाम को होगा। विश्वनाथन आनंद के बाद विश्व चैम्पियनशिप खिताब जीतने वाले गुकेश दूसरे भारतीय हैं। आनंद ने पांच बार चैम्पियनशिप जीती थी।
ये भी पढे़ं : IND vs AUS : पैट कमिंस ने भारतीय बल्लेबाजों को गाबा पर शॉर्टपिच गेंदों से परेशान करने की दी चेतावनी