'सिराज के इलाके में हूं, ज्यादा पंगे नहीं लूंगा', ये क्या बोल गए ईशान किशन, देखें Video

'सिराज के इलाके में हूं, ज्यादा पंगे नहीं लूंगा', ये क्या बोल गए ईशान किशन, देखें Video

Ishan Kishan on Mohammed Siraj: IPL 2025 का 19वां मैच गुजरात टाइटंस (GT) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच खेला जाएगा। मैच से पहले दोनों ही टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में अभ्यास करती दिखीं। इसी बीच शुभमन गिल और ईशान किशन को मोहम्मद सिराज के साथ मस्ती करते देखा गया। दरअसल गुजरात फ्रैंचाइजी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया है, जिसमें सिराज नेट्स में बैटिंग की प्रैक्टिस कर रहे हैं। इस दौरान SRH के धाकड़ बल्लेबाज ईशान किशन को मो. सिराज पर मजाकिया अंदाज में तंज कसते हुए देखा गया।

ईशान किशन और शुभमन गिल की मस्ती

मो. सिराज बल्लेबाजी की प्रैक्टिस कर रहे थे। तभी ईशान किशन को शुभमन गिल के साथ खड़े होकर बात करते देखा गया। ईशान ने कहा कि वो सिराज की बैटिंग देख रहे हैं और उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाज के मजबूत डिफेंस की तारीफ भी की। शुभमन गिल से ईशान किशन ने कहा, "भाई बॉल चाहे इधर हो या उधर हो, पैर इधर ही है।" इस बात पर फिर जोर से हंसते हैं। इसी वीडियो में ईशान ने सिराज से कहा कि उनकी टाइमिंग गलत है। जवाब में भारतीय तेज गेंदबाज ने कहा, "पावर से मारा नहीं है, वॉर्मअप कर रहा था।"

सिराज भाई अपने इलाके में है, ज्यादा पंगे नहीं लूंगा

ईशान किशन ने कहा कि वह सिराज को एक अच्छा बल्लेबाज मानते हैं। उन्होंने आगे कहा कि "मैं तो अच्छा रेट करता ही हूं, लेकिन मैच में थोड़ा मेरी बॉलिंग पर बहुत मुश्किल है, ऐसे में उनका आत्मविश्वास कम हो जाता है, लेकिन सिराज बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं। ऊपर से वो हैदराबाद के ही हैं, उसके इलाके में हूं तो मैं ज्यादा पंगे नहीं ले सकता। वो बहुत अच्छे बल्लेबाज हैं।

IPL 2025 में गुजरात टाइटंस ने तीन मैचों में 2 मैच में जीत दर्ज की हैं और पॉइंट्स टेबल में अभी वो तीसरे स्थान पर है। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद चार मैचों में सिर्फ एक जीत पाया है। यह टीम टेबल में आखिरी स्थान पर है।

यह भी पढ़ें: 'MS Dhoni को रिटायरमेंट की जरूरत... अब नहीं हो पा रहा है तो छोड़ दो', धोनी पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने साधा निशाना