अयोध्या: 5.62 लाख छात्रों में से केवल 18 हजार की ही बनी अपार आईडी
स्कूलों की मनमानी से प्रभावित हो रही है महत्वाकांक्षी योजना, विभाग के निर्देशों की हो रही है अनदेखी
अयोध्या, अमृत विचार। स्कूलों में अपार आईडी को लेकर संचालकों की मनमानी देखने को मिल रही है। जिले में संचालित चार हजार से अधिक स्कूलों में 5.62 लाख विद्यार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें से महज 18 हजार विद्यार्थियों की अपार आईडी ही बन सकी हैं। कई बार विभाग द्वारा निर्देशित करने के बावजूद स्कूल संचालक इसको गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।
जिले के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों की ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री आईडी बनाने की शुरूआत अक्टूबर माह में की गई थी, लेकिन बावजूद इसके स्कूल इसमें अपनी रुचि नहीं दिखा रहे हैं। 12 अंकों की अपार आईडी बच्चों के लिए काफी सुविधाजनक होने वाली हैं। क्योंकि इसमें बच्चों की शैक्षिक प्रगति और उपलब्धि का सारा ब्यौरा दर्ज रहता है। छात्रों की अपार आईडी आधार नंबर से जनरेट होगी। जिले में करीब 4382 स्कूल संचालित हैं जिनके द्वारा पोर्टल पर 5,62,476 विद्यार्थियों को दर्शाया गया है। सभी की अपार आईडी बनाई जाएगी, लेकिन अभी तक महज 18202 विद्यार्थियों की अपार आईडी ही बनाई गई है। अपार आईडी में छात्रों का सारा एकेडमिक रिकॉर्ड उपलब्ध होगा।
अभी तक 18 हजार से अधिक बच्चों की अपार आईडी बनी है। स्कूल संचालक इसमें मनमानी करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि इसको लेकर स्कूलों को दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं-संतोष कुमार राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी
ये भी पढ़ें- Ayodhya News : नहीं लगे ऑलवेदर बल्ब, रिफ्लेक्टर भी गायब