लखीमपुर खीरी: प्रवीण तोगड़िया बोले...सड़कों पर नमाज का जवाब हनुमान चालीसा से दिया जाए
वार्षिक प्रवास के दौरान एक दिवसीय दौर पर जिले में आए थे प्रवीण तोगड़िया
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत गुरुवार को लखीमपुर पहुंचे। इससे पहले उनका गोला में भी जोरदार स्वागत किया गया।
अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक लखनऊ के पूर्व जिला प्रचारक रहे एवं माधव चिल्ड्रंस एकेडमी के प्रबंधक रितुराज वाजपेयी के स्वर्गीय पिता रामसरण वाजपेयी को श्रृद्धाजंलि दी। इसके बाद उन्होंने हिंदुओं को एकजुट रहने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने एकजुट न होने पर कन्हैया कुमार जैसी गति हो सकती है। उन्होंने नमाज सड़कों पर पढ़ने का जवाब हनुमान चालीसा पढ़कर देने लिए कहा। कुंभ में सभी हिंदुओं से आहवान करते हुए उन्होंने कहा कि वहां पर रहने से लेकर भोजन आदि की व्यवस्था संगठन की ओर से निः शुल्क रहेगी। कुंभ में गैर हिंदू का पूर्ण प्रतिबंध होने के साथ मुस्लिमों को किसी कीमत में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुस्लिम घर वापसी कर पूजा पाठ करें । खानो में थूकना देश द्रोह है, गौ हत्या किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होगी। इसके बाद उनका काफिला पंजाबी कॉलोनी स्थित ऋिषि आश्रम पहुंचा। वहां पर अंतर राष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभाग अध्यक्ष देव जुनेजा, जसवंत राज एवं कृष्णा पोरवाल एवं गुरुद्वारा कमेटी के लोगों ने उनका स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष वेद सचान, ब्रजेश पांडे, कन्हैया बाजपेई, विहिप के प्रांतीय अधिकारी आचार्य संजय मिश्रा, किशन बाजपेई, सरदार रणजीत सिंह छाबड़ा, रोमी छाबड़ा, त्रिलोचन सिंह जुनेजा, अनिल गुप्ता, देवी मिश्रा, आनंद मिश्रा, अमर मणि, राम पांडे, अनंत शुक्ला, शिव श्रीवास्तव,अर्पणा शुक्ला, रूपाली शुक्ला सहित कई कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: शव सड़क पर रखकर ग्रामीणों का हंगामा, पुलिस के हाथ पांव फूले तो बुलाई फोर्स