रायबरेली: हाइवे पर इथनॉल से लदे टैंकर में टायर फटने से लगी आग, आग बुझने में जुटी फायर ब्रिगेड की टीम
जगतपुर/रायबरेली, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के लखनऊ- प्रयागराज हाइवे पर अयोध्या बक्स का पुरवा के पास एथेनॉल का टैंकर का टायर फट गया, जिससे टैंकर में आग लग गई। फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा लगातार छह घंटे से प्रयास किया जा रहा है, लेकिन आप पर काबू नहीं पाया जा सका।
सीतापुर गन्ना मिल से टैंकर एथेनॉल लादकर प्रयागराज की तरफ जा रहा था। सुबह लगभग चार बजे लखनऊ - प्रयागराज हाइवे पर जगतपुर थाना क्षेत्र के अयोध्या बक्स के पुरवा के पास टैंकर का टायर फट गया। इससे टैंकर में आग लग गई।
वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा कड़ी मशक्कत से लगातार आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन आग पर अभी तक काबू नहीं पाया गया है। मौके पर पहुंचे थानेदार ने आसपास के लोगों को दूर रहने की नसीहत दी है। बताया कि टैंकर कभी भी फट सकता है।
लगातार फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने की कड़ी मशक्कत कर रही है। ड्राइवर श्रीनिवास निवासी गौड़पुर राजस्थान ने बताया कि अचानक टायर फटा उसके बाद टैंकर में आग लग गई है। जगतपुर प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार राय ने बताया कि एथेनॉल के टैंकर में आग लगी है। पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है।
टायर फटने से एथेनॉल के टैंकर में आग, फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद
— Amrit Vichar (@AmritVichar) November 28, 2024
आप पर काबू पाने का किया जा रहा प्रयास, लखनऊ- प्रयागराज हाइवे पर अयोध्या बक्स का पुरवा के पास की बताई जा रही #raebareli #Video #UttarPradesh pic.twitter.com/fO9eXk3r2O
यह भी पढ़ें:-Crime: कसाई ने की 'लिव-इन पार्टनर' की गला घोंटकर हत्या, शव के 40 से 50 टुकड़े कर जंगल में फेंका