अल्मोड़ा: जिस मां ने नौ माह कोख में रखा, उसी को गला दबाकर मार डाला...नशे के लिए नहीं दिए थे पैसे

नशे के लिए पैसे नहीं मिलने पर अक्सर मां-बाप से करता था झगड़ा

अल्मोड़ा: जिस मां ने नौ माह कोख में रखा, उसी को गला दबाकर मार डाला...नशे के लिए नहीं दिए थे पैसे

अल्मोड़ा, अमृत विचार। नशे के लिए पैसे न देने पर एक युवक ने अपनी मां को मौत के घाट उतार दिया। इस जघन्य वारदात को अंजाम देने वाले हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के अनुसार, शनिवार देर शाम सूचना मिली थी कि दूरस्थ क्षेत्र दन्या के नैनोली में एक महिला अपने घर में अचेत अवस्था में पड़ी हुई है। पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो वहां गोपुली देवी (62) पत्नी लीलाधर भट्ट का शव मिला। पूछताछ में लीलाधर ने अपने बेटे गोकुल भट्ट (35) पर अपनी मां की गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया। लीलाधर ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा गोकुल नशा करता है और पैसे न मिलने पर माता-पिता से अक्सर झगड़ा करता था। थानाध्यक्ष धौलछीना विजय नेगी ने बताया कि तहरीर के आधार अभियोग दर्ज कर हत्यारोपी गोकुल को रविवार को क्षेत्र के जागनाथ होटल के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया। 

बचपन से ही नशे का आदि था गोकुल
आरोपी गोकुल बचपन से ही नशे की गिरफ्त में फंसता चला गया था। एक समय ऐसा आया कि नशे की पूर्ति न होने पर वह अपने ही माता-पिता से झगड़ पड़ता था। शुक्रवार को बुजुर्ग मां से पैसों को लेकर तीखा विवाद हुआ तो बेटे गोकुल ने जमकर हंगामा काटा। मां की ममता नसीहत देते थक गई लेकिन बदले में उसे मौत ही मिली। पिता लीलाधर ने बताया कि परिवार की माली हालत ठीक नहीं होने पर मां ने उसे पैसे देने से मना कर दिया थे। इसके बाद उसने जमकर हंगामा कर उन्हें घर से भगा दिया। वहीं, मां के साथ मारपीट कर गला दबाकर मौत के घाट उतारकर फरार हो गया था।

तीसरे नंबर का था आरोपी
हत्यारोपी गोकुल चार बेटों में तीसरे नंबर का है। सबसे बड़ा बेटा शादीशुदा है, जो परिवार के साथ दिल्ली में रहता है। दूसरा बेटा हिमाचल में काम करता है। चौथा बेटा चंडीगढ़ की किसी कंपनी में काम करता है। तीसरे नंबर का गोकुल घर में ही रहता था।

हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैली
दन्या के नैनोली में बुजुर्ग मां को मौत के घाट उतारने की घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी का माहौल है। हत्याकांड को लेकर हर कोई हैरान है। ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी गोकुल का गांव वालों के साथ भी आए दिन विवाद होता रहता था। ग्रामीणों ने आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।

 

ताजा समाचार

बड़ी राहत: गृह मंत्रालय ने एफसीआरए पंजीकृत एनजीओ की वैधता 30 जून तक बढ़ाई 
कानपुर देहात में हादसे में घायल चौथे युवक ने भी तोड़ा दम, डंपर ही टक्कर से मां-बेटी व भतीजे की हुई थी मौत
अयोध्या: अवध विश्वविद्यालय के 34 कर्मचारियों व दो शिक्षकों को मिला राज्य सरकार की पुरानी पेंशन योजना का लाभ 
Barabanki News : वायरल वीडियो झूठा, साइबर क्राइम में मामला दर्ज
म्यांमार में भूकंप से अब तक 2,700 से अधिक लोगों की मौत, बढ़ सकता है मृतकों का आंकड़ा 
गम, गुस्सा और आक्रोश, आराेपी को जेल भेजने व DM को बुलाने की मांग को लेकर परिजनों का हंगामा, कानपुर देहात में किशोरी की हत्या का मामला...