जालौन में पति ने पत्नी और उसके प्रेमी की हत्या की: आपत्तिजनक स्थिति में देख हुआ आग बबूला, गांव में मचा हड़कंप

जालौन, अमृत विचार। सिरसा कलार थानाक्षेत्र के ग्राम टिकरी में पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देखकर पति ने दोनों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे एसपी ने घटना का बारीकी से निरीक्षण किया।
सिरसा कलार थानाक्षेत्र के ग्राम टिकरी के रहने वाले कुंवर सिंह ने अपनी पत्नी आरती (32) और उसके प्रेमी छविराम उर्फ छक्की (40) निवासी टिकावली चुर्खी की कुल्हाड़ी से काटकर बेरहमी से हत्या कर दी। बताया गया कि कुंवर सिंह किसी काम से बाहर गया हुआ था। इसी दौरान आरती ने टिकावली निवासी प्रेमी छक्की ठाकुर को बुला लिया। तभी रात में जब आरती का पति घर पहुंचा और उसने अपनी पत्नी को दूसरे के साथ आपत्तिजनक हालत में एक साथ देखा, तो वह बेकाबू हो गया और उसने पास पड़ी कुल्हाड़ी से एकाएक हमलाकर दोनों को मौत के घाट उतार दिया।
शोर सुनकर आसपास के लोग उठ गए और वह मौके पर पहुंच गए, और उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही सिरसा कलार थाना पुलिस के साथ सीओ शैलेन्द्र कुमार बाजपेई मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने फॉरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य जुटाने के साथ जांच पड़ताल शुरू कर दी।
घटना की खबर मिलते ही एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार मौके पर पहुंचे और उन्होंने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। बताया गया कि आरती के दो बच्चे 10 वर्षीय प्रयांशू और 8 वर्षीय दीपाशू है। फिलहाल दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और हत्यारोपी की तलाश शुरू कर दी गई है।
ये भी पढ़े- चित्रकूट में बस और कार की टक्कर: हादसे में छह की मौत व पांच घायल, MP के छतरपुर के रहने वाले थे सभी