बहराइच: सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो संभल घटना की जांच, आजाद समाज पार्टी ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन
बहराइच, अमृत विचार। आजाद समाज पार्टी के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इसके बाद सभी ने राष्ट्रपति को ज्ञापन भेज कर संभल हिंसा की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराए जाने की मांग की।
आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़ के निर्देशन में मंगलवार को पदाधिकारी और कार्यकर्ता कलेक्ट्रेट में एकत्रित हुए। मंडल उपाध्यक्ष जेपी राव की अगुवाई में सभी ने संभल घटना को लेकर प्रदर्शन किया। जिलाध्यक्ष इंद्रजीत का कहना है कि अज्ञात के नाम पर निर्दोष लोगों को फसाया जा रहा है। ऐसे में शहर में लोग घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं।
घटना की सत्यता के लिए सुप्रीम कोर्ट के निगरानी में संभल हिंसा की जांच करवाई जाए। जिससे कि पता चले कि चार नव युवकों की मौत कैसे और किसकी गोली लगने से हुई है। प्रदर्शन के बाद सभी ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिला मजिस्ट्रेट को दिया। इस दौरान मंडल उपाध्यक्ष सुहेल, मुकीम चौधरी, जिला उपाध्यक्ष मकसूद, पवन भारती, भीम आर्मी मंडल उपाध्यक्ष संतोष गुरु जी, सुरेश पासवान, राकेश जाटव समेत अन्य मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बहराइच: बांग्लादेश में हिंदुओं के उत्पीड़न को लेकर हिंदू संगठनों ने जताया विरोध, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन