रामपुर: बार एसोसिएशन चुनाव के लिए 42 ने कराया नामांकन
पूर्वाह्न 11 बजे से एल्डर कमेटी ने कराई नामांकन प्रक्रिया
रामपुर, अमृत विचार। बार एसोसिएशन चुनाव के लिए 42 लोगों ने नामांकन कराया। पूर्वाह्न 11 बजे से एल्डर कमेटी के अध्यक्ष केबी माथुर ने नामांकन प्रक्रिया शुरू कराई। नामांकन के लिए पहला पर्चा अमर सिंह ने खरीदा। अपराह्न 3 बजे तक नामांकन प्रक्रिया चली। एल्डर कमेटी के अध्यक्ष ने बताया कि 21 दिसंबर को मतदान होगा और इसी दिन सायं 5 बजे से मतगणना होगी। अधिवक्ताओं में पूरे दिन अपनी पसंद के प्रत्याशियों की हार-जीत को लेकर कयास लगते रहे। गौरतलब है कि बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद का चुनाव प्रतिष्ठा से जुड़ा होता है।
नामांकन प्रक्रिया शुरू होने के बाद दूसरा पर्चा सतनाम सिंह मट्टू के लिए विनय शर्मा ने खरीदा। बुधवार की शाम को फोन पर मतदातओं से ख्याल रखने के लिए अपील की गई। बार एसोसिएशन में प्रत्याशियों को चुनने के लिए 833 मतदाता हैं। गुरुवार को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 2 तक आपत्तियां आएंगे और अपराह्न 3 बजे तक आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा। प्रत्याशियों का नामांकन होने के बाद चुनाव ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। कुछ लोगों का मानना है कि इनमें कुछ प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकते हैं। 13 दिसंबर को अपराह्न 3 बजे से शाम 4 बजे तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। नामांकन वापसी के पश्चात प्रत्याशियों के नामों की सूची बार सभागार के द्वार पर चस्पा कर दी जाएगी। 13 दिसंबर की शाम से प्रत्याशी अपना टैंपो हाई करने के लिए अपनी ताकत झोंकना शुरू कर देगें। कचहरी के 833 मतदाताओं को रिझाने के टोटके शुरू हो जाएंगे। संयुक्त सचिव प्रशासन के लिए रोहित कुमार, संयुक्त सचिव पुस्तकालय के लिए अरविंद कुमार सैनी और संयुक्त सचिव प्रचार के लिए नील कमल राजपूत ने नामांकन कराया है। 15 वर्ष से अधिक कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए अवधेश कुमार अग्रवाल, कुंदन लाल गुलाटी, जगदीश सरन पटेल, देवेंद्र कुमार, परम सिंह आर्य सैनी, एवं संजीव ने नामांकन करया है। 15 वर्ष से कम सदस्य कार्यकारिणी के लिए मोहम्मद दानिश, राम दुलार, सतीश कुमार, सैयद आमिल मियां, शोभित सक्सेना ने नामांकन पत्र जमा किया है।
अध्यक्ष पद के लिए इन्होंने कराया नामांकन
अमर सिंह यादव, मुस्तफा अहमद, वेद प्रकाश गुप्ता और सतनाम सिंह मट्टू
वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए इन्होंने कराया नामांकन
अमरपाल पटेल, जाहिद अली, राजेश कुमार शर्मा, राजीव कुमार गुप्ता, हर्ष गुप्ता
उपाध्यक्ष पद के लिए इन्होंने भरे पर्चे (10 वर्ष से अधिक प्रेक्टिस)
देवेंद्र कुमार, रईस अहमद, रोहित सक्सेना, रोहित कुमार शर्मा, विक्की, हरीश कुमार
उपाध्यक्ष पद के लिए इन्होंने भरे पर्चे (10 वर्ष से कम प्रेक्टिस)
फारूख अहमद, मुमताज अली, रामवीर शर्मा, राहुल गुप्ता
महासचिव पद के लिए इन्होंने कराया नामांकन
अशोक कुमार पिप्पल, कौशलेंद्र सिंह, मोहम्मद उस्मान खां, राजवीर सिंह, राय सिंह एवं शाहिद अली
कोषाध्यक्ष के लिए इन्होंने कराया नामांकन
अनिल पाठक, रिजवान अली एवं सचिन रस्तोगी