Sambhal Violence : संभल के हालात सामान्य, बाजारों में हो रही खरीदारी...सुरक्षा के कड़े इंतजाम
जामा मस्जिद क्षेत्र के आसपास और दूसरे इलाकों में पुलिस और पीएसी के जवान मुस्तैद
संभल, अमृत विचार। संभल में जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर हिंसा के बाद अब हालात सामान्य हो रहे हैं। मुख्य मार्गों से लेकर बाजारों में दुकानें खुल रही हैं और लोगों की भीड़ उमड़ रही है। लोग बाजारों में खरीदारी कर रहे हैं। वहीं एहतियातन सुरक्षा में पुलिस और पीएसी के जवान भी मुस्तैद हैं।
संभल में हिंसा के बाद कई दिनों तक बाजार से रौनक गायब रही। सड़कें भी सूनी रहीं। धीरे-धीरे हालात सामान्य होने लगे तो संभल के बाजार में दुकानें भी खुलने लगी हैं। रविवार की तरह सोमवार को भी सुबह से ही बाजार में रौनक का माहौल बना। शंकर इंटर कॉलेज चौराहा, पुरानी तहसील रोड, टंडन तिराहा, डाकखाना रोड, कपड़ा बाजार में दुकानें खुलने पर लोगों ने भी खरीदारी शुरू कर दी। व्यापारी सामान बेचने में जुटे रहे। शाम के वक्त भी बाजार और चौराहों पर रौनक का माहौल रहा। बाजार में पहुंचकर लोगों द्वारा खरीदारी किए जाने से व्यापारियों के चेहरे भी खिले नजर आ रहे हैं।
व्यापारियों का कहना रहा कि ऐसा ही माहौल रहेगा तो कारोबार फिर आगे बढ़ने लगेगा। दूसरी तरफ संभल के हालात सामान्य होने के बीच एहतियातन सुरक्षा के प्रबंध बरकरार हैं। सोमवार को भी जामा मस्जिद के आसपास क्षेत्र में पुलिस और पीएसी के जवान मुस्तैद रहे। शहर के दूसरे हिस्सों में भी पुलिस और पीएसी के जवानों ने पूरी मुस्तैदी से ड्यूटी की। जिससे लोगों को भी सुरक्षा का अहसास हुआ।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : पुलिस ने बेकसूरों पर जुल्म किया है, जिसके निशान उनके शरीर पर हैं : डॉ. एसटी हसन