Sambhal Violence : जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सीसीटीवी कैमरों से की जा रही निगरानी...इंटरनेट पर पाबंदी जारी

Sambhal Violence : जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, सीसीटीवी कैमरों से की जा रही निगरानी...इंटरनेट पर पाबंदी जारी

संभल, अमृत विचार। संभल में जामा मस्जिद में सर्वे को लेकर हुए बवाल के बाद पहले जुमे की नमाज को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। संभल में 16 कंपनी अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है। डीआईजी मुनिराज जी बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ इलाके में गश्त कर रहे हैं। क्षेत्र के अधिकतर बाजार बंद हैं। ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी में मस्जिद क्षेत्र में पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है। साथ ही ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है।

police

मस्जिद जाने के तीन रास्तों में से दो रास्तों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है और एक ही रास्ते से आवागमन हो रहा है। वहीं कमिश्नर व डीआईजी ने धर्मगुरुओं से शहर में शांति व्यवस्था के लिए मंथन किया। संभल में इंटरनेट पर पाबंदी अभी जारी है। वहीं पुलिस ने गुरुवार को बवाल में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से दरोगा से लूटी गई पिस्टल की मैगजीन व तमंचे बरामद किए।

रविवार को हुए बवाल के बाद से ही संभल में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है। इसके बावजूद शुक्रवार को जुमे की नमाज के मद्देनजर पुलिस प्रबंध और कड़े कर दिए गए हैं। जामा मस्जिद के आसपास क्षेत्र की किलेबंदी कर तीन लेयर सुरक्षा प्रबंध किया गया है। जुमे की नमाज के लिए जामा मस्जिद में बाहरी लोग न जाएं इसके लिए जहां धर्मगुरुओं व जिम्मेदार लोगों का सहयोग लिया गया है। वहीं कड़ी निगरानी की भी व्यवस्था है। मुरादाबाद मंडल के कमिश्नर आन्जनेय कुमार सिंह ने बताया कि स्थानीय लोग ही जामा मस्जिद में नमाज अदा करें, इसके लिए प्रबंध किए गए हैं। आवश्यकता पड़ी तो जांच पड़ताल भी की जाएगी कि बाहरी लोग तो जामा मस्जिद में नहीं जा रहे हैं। जामा मस्जिद कमेटी व अन्य धर्मगुरु भी इस काम में सहयोग कर रहे हैं।

पुलिस प्रशासन का मकसद नमाजियों को परेशान करना नहीं बल्कि माहौल खराब करने की मंशा से आने वाले बाहरी लोगों को रोकना है। बाहरी ताकतों पर कड़ी निगाह रखी जा रही है। किसी को भी माहौल नहीं बिगाड़ने दिया जाएगा। गुरुवार को जामा मस्जिद के निकट 20 से ज्यादा नए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। पुलिस की कई टीमें आसपास इलाके का भ्रमण कर हालात का जायजा लेती रहीं। आधा दर्जन ड्रोन जामा मस्जिद के आसपास क्षेत्रों में उड़ाए गए। छतों पर देखा गया कि ईंट पत्थर या कोई अन्य आपत्तिजनक वस्तु तो नहीं है। कई मकानों की छतों से ईंट पत्थर हटवाने का काम किया गया। संभल में इंटरनेट पर पाबंदी जारी है। शुक्रवार शाम को हालात की समीक्षा के बाद इंटरनेट को लेकर प्रशासन कोई फैसला लेगा। वहीं सोशल मीडिया पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

ये भी पढे़ं : Sambhal Violence : शाही जामा मस्जिद की सर्वे रिपोर्ट नहीं हुई पेश, अब 8 जनवरी को होगी सुनवाई...संभल में पुलिस अलर्ट