मुरादाबाद पहुंचे तौकीर रजा बोले...जिस दिन संभल जाऊंगा ये लोग मुझे रोक नहीं पाएंगे
मुरादाबाद, अमृत विचार। सोमवार को आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खान मुरादाबाद पहुंचे। इस दौरान वह संभल हिंसा को लेकर पुलिस व प्रशासन पर जमकर भड़के। उन्होंने कहा कि आने वाला वक्त देश के लिए बहुत खतरनाक है। उन्होंने शासन और प्रशासन को खुले तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि जिस दिन मैं संभल जाऊंगा, यह मुझे रोक नहीं पाएंगे। संभल हिंसा को लेकर उन्होंने कहा कि पुलिस के साथ जो हिंदूवादी आतंकवादी गए थे, उन्होंने छर्रे चलाए, जिसमें समुदाय विशेष के पांच नहीं, बल्कि सात लोग शहीद हुए हैं। पुलिस ने दो लोगों का पोस्टमार्टम नहीं कराने दिया।
आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा सोमवार को मुरादाबाद में भूड़ा का चौराहा स्थित कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी रिजवान कुरैशी के आवास पर पहुंचे, जहां उन्होंने अपने बयान में संभल हिंसा में मारे गए लोगों को शहीद बताया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने कई विष्णु जैन और योगी जैसे लोगों को पाल रखा है। सरकार खुद दंगा कर रही है और आरोप दूसरों पर डाल रही है। इस दौरान उन्होंने हिंदुस्तान में चक्का जाम करने का भी ऐलान किया। बांग्लादेश पर बोलते हुए कहा कि बांग्लादेश के नाम पर भारत में हिंदू-मुस्लिम राजनीति की जा रही है और माहौल खराब करने का काम किया जा रहा है, जबकि बांग्लादेश में ऐसा कुछ भी नहीं है। उन्होंने पुलिस प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अपने गुनाहों को छिपाने के लिए पुलिस प्रशासन ने बाहर के लोगों के संभल जाने पर पाबंदी लगा दी है। लोगों को कैद करके रखा हुआ है, जिससे संभल हिंसा का सच देश के सामने न आ सके। पुलिस प्रशासन देश का माहौल बिगाड़ने की कोशिश में जुटा हुआ है, इसलिए घायलों से मिलने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि घायलों पर झूठी तहरीर देकर मुकदमा लिखवाने का दबाव बनाया जा रहा है। उनसे कहा जा रहा है कि आप 10 लोगों का नाम बता दो, आपको छोड़ दिया जाएगा। इस दौरान उन्होंने एक मीडिया चैनल की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि सर्वे टीम हिंदूवादी आतंकवादियों को अपने साथ लेकर गई, जो बेहूदा नारेबाजी करते हुए पत्थर लेकर खुद जूते पहनकर मस्जिद के अंदर घुसे। मुसलमानों ने कोई पत्थरबाजी नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने लोगों के सीने और सिर पर सीधे गोलियां चलाई हैं।
ये भी पढ़ें - बरेली से गुजरने वाली लखनऊ-देहरादून वंदे भारत का नया ठहराव...अब इस स्टेशन पर भी रुकेगी