पीलीभीत: लंगड़ाते बाघ का वीडियो वायरल, पीटीआर के ट्रैप कैमरों की फुटेज खंगाल कर जानी जाएगी हकीकत

पीलीभीत: लंगड़ाते बाघ का वीडियो वायरल, पीटीआर के ट्रैप कैमरों की फुटेज खंगाल कर जानी जाएगी हकीकत

पीलीभीत, अमृत विचार। पीलीभीत टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे इलाके में एक लंगड़ाते बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडिया में बाघ पानी में बांये पैर से लंगड़ाते हुए चल रहा है। इधर वायरल वीडियो संज्ञान में आने के बाद टाइगर रिजर्व प्रशासन ने ट्रेप कैमरों की फुटेज खंगाल कर हकीकत जानने का निर्णय लिया है।

बीते रविवार को सोशल मीडिया पर एक लंगड़ाते बाघ का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बाघ घने कोहरे के बीच पानी के अगले बांये पैर से लंगड़ाकर चल रहा है। संभवता बाघ के अगले पैर में कोई दिक्कत होने की वजह से ही बाघ लंगड़ाकर चलने की आशंका जताई जा रही है। वायरल वीडियो महोफ-बराही सीमा क्षेत्र का होना बताया जा रहा है। इधर वायरल हो रहे वीडियो को पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर मनीष सिंह ने संज्ञान में लिया है। जिसके बाद संभावित क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी गई है। टाइगर रिजर्व प्रशासन ने ट्रेप कैमरों की फुटेज के माध्यम से मामले की तहकीकात करने फैसला लिया है।

सात माह पहले एक लंगड़ाता बाघ हो चुका है रेस्क्यु
पीलीभीत टाइगर रिजर्व में बीते अप्रैल माह में एक लंगड़ाते हुए बाघ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। मामला संज्ञान में आने के बाद संबंधित क्षेत्र में ट्रेप कैमरे और 24 घंटे निगरानी शुरू की गई थी। बीते 21 अप्रैल को बाघ महोफ रेंज से सटे गांव मल्लपुर के समीप रेस्क्यू कर लिया गया था। शासन के निर्देश पर इस जख्मी बाघ को लखनऊ चिड़ियाघर भेज दिया गया था। जहां परीक्षण के दौरान बाघ जंगल क्षेत्र में रहने के योग्य नहीं पाया गया।

वायरल वीडियो संज्ञान में आया है। इसमें वीडियो के अंतिम क्षण में बाघ सही से चलता दिख रहा है। फिलहाल कैमरा ट्रेप चेक कराते हैं। पुष्टि होने के बाद ही सही जानकारी पता चल सकेगी। - मनीष सिंह, डिप्टी डायरेक्टर, पीलीभीत टाइगर रिजर्व

ये भी पढ़ें - पीलीभीत: मेडिकल कॉलेज का हाल...मरीज के बैड पर चूहे, पहुंचा रहे नुकसान!