मुरादाबाद: टीएमयू के बी फार्मा के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान
परिवार के लोग थे बाहर, कमरे में पंखे के कुंदे से रस्सी का फंदा बनाकर झूला
पाकबड़ा, अमृत विचार। टीएमयू के बी. फार्मा प्रथम वर्ष के छात्र ने रविवार की शाम को अपने घर के कमरे में फांसी के फंदे पर लटक कर जान दे दी। घर के बाहर मौजूद छोटे भाई ने अंदर आकर बड़े भाई को फंदे पर लटका देखा तो उसकी चीख निकल गई। तत्काल आसपास के लोगों को बुलाकर उसे फंदे से उतारा और उसे लेकर टीएमयू पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने बी. फार्मा छात्र को मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर फॉरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटाने के लिए मौके पर पहुंच गई। पोस्टमार्टम नहीं कराने की जिद पर परिजन अड़े रहे और शव घर ले आए।
थाना क्षेत्र के गांव महलकपुर माफी निवासी नारायण चंद्र विश्वास बंगाली क्लीनिक के नाम से गांव में क्लीनिक चलाते हैं। वह रविवार की शाम को पत्नी के साथ पाकबड़ा बाजार से सामान लेने के लिए गए थे। छोटा बेटा सुमित घर के बाहर था। इस दौरान बड़े बेटे नीलेश विश्वास (23 वर्ष) ने घर के अंदर कमरे में पंखे के कुंदे में रस्सी का फंदा डालकर फांसी पर झूल गया। जब छोटा भाई घर में घुसा तो उसने देखा कि भाई रस्सी पर लटका हुआ था। यह देखकर उसकी चीख निकल गई। उसने तत्काल आसपास के लोगों घर पर बुलाकर लाया और फंदे से उतार कर तुरंत उसे टीएमयू लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने छात्र को मृत घोषित कर दिया। उसके बाद परिजन पोस्टमार्टम नहीं कराने की जिद पर अड़ गए और शव घर ले आए।
प्रेम प्रसंग के चलते सुसाइड की चर्चा
सूचना मिलने के बाद फॉरेंसिक टीम ने पहुंचकर मौके से सभी साक्ष्य जुटाए। परिजनों ने बताया कि नीलेश टीएमयू में बी. फार्मा का प्रथम वर्ष का छात्र था। नीलेश की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। उधर, गांव में चर्चा है कि मृतक छात्र का किसी लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया है।