Prayagraj News : ज्ञानवापी स्थित वुजूखाने के एएसआई सर्वेक्षण मामले की सुनवाई अब 10 दिसंबर को होगी
प्रयागराज, अमृत विचार : इलाहाबाद हाईकोर्ट में वाराणसी के ज्ञानवापी परिसर में स्थित वुजूखाने के एएसआई सर्वेक्षण को लेकर दाखिल याचिका पर सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी। मामले में नामित पीठ के न बैठने के कारण दूसरी बार सुनवाई टल गई। इससे पहले 21 नवंबर को होने वाली सुनवाई भी टल गई थी।
अब मामले की अगली सुनवाई आगामी 10 दिसंबर को सुनिश्चित की गई है। उम्मीद है कि अगली सुनवाई में मुस्लिम पक्ष वादी राखी सिंह की ओर से दाखिल रिपोर्ट का जवाब देगा। मालूम हो कि दो साल पहले कथित शिवलिंग मिलने के बाद वुजूखाने को सील कर दिया गया था। मुस्लिम पक्ष की ओर से इसे फव्वारा बताया जा रहा है, लेकिन हिंदू पक्ष इसे शिवलिंग होने का दावा कर रहा है।
इससे पहले ज्ञानवापी परिसर का एएसआई सर्वे किया गया था, लेकिन वुजूखाने का सर्वे नहीं हुआ था, इसलिए हिंदू पक्ष का लगातार यही तर्क रहा है कि ज्ञानवापी स्थित वुजूखाने के धार्मिक पहलू को जानने के लिए सर्वे करवाना चाहिए।
यह भी पढ़ें- World Disability Day : छोटे बच्चे भी हो रहे मानसिक तनाव का शिकार, डॉक्टर बोले आंकड़े डराने वाले