एंटी एजिंग ट्रीटमेंट बताने लखनऊ में जुटेंगे विशेषज्ञ, इस उम्र के लोग हो सकते हैं शामिल, करना होगा Registration

एंटी एजिंग ट्रीटमेंट बताने लखनऊ में जुटेंगे विशेषज्ञ, इस उम्र के लोग हो सकते हैं शामिल, करना होगा Registration

लखनऊ, अमृत विचार। एक समय था जब खास लोग ही एंटी एजिंग को लेकर जागरूक थे, लेकिन अब एंटी एजिंग को लेकर आम लोग भी जागरूक हो रहे हैं। यही वजह है कि भारत में लोगों की औसत आयु 70 वर्ष के करीब है। लोग स्वस्थ रहें और सुंदर दिखें इसको लेकर ऑल इण्डिया कॉस्मेटोलॉजिस्ट एंड ब्यूटीशियन एसोसिएशन (सौंदर्य मित्र) भी बीते कई सालों से लगातार काम कर रहा है। 

12 जनवरी को राजधानी में AICBACON-25 का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें देश भर से विशेषज्ञ हिस्सा लेंगे और एंटी एजिंग के गुर सिखायेंगे। यह जानकारी ऑल इंडिया कॉस्मेटोलॉजिस्ट एंड ब्यूटीशियन एसोसिएशन की डॉ. रमा ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि बढ़ती उम्र में भी स्वयं को फिट रखने के साथ ही स्किन पर एजिंग के लक्षण को कम किया जा सकता है।

डॉ. रमा ने बताया कि इस वार्षिक अधिवेशन में स्वास्थ्य और सौंदर्य दोनों विषयों पर एक साथ चर्चा होगी, दोनों विषयों पर विशेषज्ञ अपनी राय रखेंगे और सजीव प्रस्तुति भी देंगे । इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि इस अधिवेशन में 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग हिस्सा ले सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें समय रहते रजिस्ट्रेशन कराना होगा। 

इस अवसर पर प्लास्टिक सर्जन प्रो.एके सिंह ने कहा कि सफेद दाग को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है। कई बार इस समस्या से जूझ रहे युवा और उनके माता- पिता चिंतित हो जाते हैं, विवाह में भी दिक्कत आती है, लेकिन इसका इलाज संभव है और  इससे घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने इस दौरान यह भी बताया कि यह बीमारी छुआछूत की बीमारी नहीं है। यह छूने से नहीं फैलती है।

इस अवसर पर मेयो इंस्टीट्यूट के वाइस चांसलर प्रो.सुधीर कुमार, डॉ. संजय अरोड़ा समेत कई डॉक्टर उपस्थित रहे। 

यह भी पढ़ें: कांग्रेसी नेताओं को संभल आने से रोकना अलोकतांत्रिक कृत्य: तौकीर अहमद