शाहजहांपुर: ज्यादा पैसे कमाने के लालच में बाइक मिस्त्री से बना गोकश, अब पकड़ा गया
मुखबिर की सूचना पर इंदरपुर तिराहे से किया गया गिरफ्तार
शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना कटरा पुलिस ने गौकशी के मुकदमे के वांछित आरोपी खैरपुर मिल्कीपुर निवासी फहीम को गिरफ्तार किया है। उसे पुलिस ने सोमवार सुबह करीब 11 बजे मुखबिर खास की सूचना पर इंदरपुर तिराहे के पास गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपी ने बताया कि ज्यादा पैसा कमाने के लालच में उसने गोकशी का काम शुरू कर दिया था।
पूछताछ में पुलिस को आरोपी ने बताया कि उसकी बाइक मरम्मत की दुकान खैरपुर चौराहे पर है, वहीं पर आरिफ उर्फ साजेब निवासी खैरपुर थाना कटरा आता- जाता था जहां आरिफ से गहरी जान पहचान हुई। आरिफ रोज अलग-अलग गाडियों से घूमता था, महंगे-महंगे मोबाइल रखता था और मंहगे कपड़े व जूते पहनता था। महंगे शौक पर होने वाले खर्चे के बारे में पूछा तो पहले इधर उधर की बातें कीं, लेकिन धीरे-धीरे जब दोस्ती गहरी हो गई तो उसने बताया कि वह गोकशी का काम करता है। दो तीन घण्टो के काम में कई हजार रूपये मिल जाते हैं। वह भी उसके बहकावे में आ गया और गोकशी के काम में उसका सहयोग करने लगा। उसके साथ मुसरान, रजीम, रूमान कुरैशी भी इस काम में सहयोग करते हैं।
भैंस का बताकर बेचते हैं गोवंश का मांस
गोवंशीय पशु काटने के बाद मीट जरूरतमन्द लोगों को बड़े (भैंसा) का मीट बताकर बेच देते हैं और जो पैसा मिलता है आपस में बराबर-बराबर बांट लेते हैं। जिस दिन आरिफ उर्फ साजेब व मुसरान पकड़े गये थे उस दिन वह खुद, इशरत व रजीम भी मौके पर थे। इशरत के साथ वह पुलिस आने पर अंधेरे का लाभ लेकर भाग गया था। तीन दिन पहले उसी स्थान पर गोकशी की थी जहां पकड़े गए थे। मीट हम सबने मिलकर बेचा और बराबर-बराबर पैसा बांट लिया। सोमवार को सवारी के इंतजार में इन्दरपुर तिराहे पर खड़ा था कि पुलिस वालों ने पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत, चाचा घायल