Kanpur: स्मार्ट सिटी को दाग लगा रही शास्त्री चौक-सचान चौराहा की सड़क; जगह-जगह पर गड्ढे, बीच-बीच में सड़क हो जाती है लापता

Kanpur: स्मार्ट सिटी को दाग लगा रही शास्त्री चौक-सचान चौराहा की सड़क; जगह-जगह पर गड्ढे, बीच-बीच में सड़क हो जाती है लापता

कानपुर, अमृत विचार। शहर स्मार्ट सिटी में शुमार जरूर है, लेकिन लोक निर्माण विभाग की एक सड़क इस पर दाग लगा रही है। बर्रा सचान चौराहा से लेकर शास्त्री चौक तक सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं और बजरी फैली है। कई जगहों पर सड़क गांव की पगडंडी सी नजर आती है। करीब 2 महीने पहले इसी सड़क पर गड्ढे में स्कूटी पलट जाने से एक सरकारी कर्मचारी की मौत हो गई थी।

कानपुर  2

अमृत विचार की टीम ने रविवार को बर्रा सचान चौराहा से लेकर शास्त्री चौक तक सड़क की पड़ताल की। चौराहे से जैसे ही आगे बढ़े तो छोटे-छोटे गड्ढे नजर आए, लेकिन बीच में करीब 10 फीट से अधिक सड़क न सिर्फ खराब थी, बल्कि बीच में लंबा गड्ढा भी था, जिससे वाहन सवार बचकर निकलने का प्रयास कर रहे थे। आगे बढ़े तो बीच सड़क पर एक गहरा गड्ढा मिला। 

जैसे-जैसे टीम आगे बढ़ रही थी, वैसे-वैसे गड्ढों की संख्या बढ़ने के साथ ही सड़क की दुर्दशा भी बढ़ती जा रही थी। एक स्कूटी सवार ने सामने कुत्ता आने पर अचानक ब्रेक मारी तो बजरी फैली होने की वजह से वह गिर गई। मोड़ के पास ट्रांसफार्मर के पास तो सड़क बीच से गायब ही मिली। सड़क की दुर्दशा शास्त्री चौक तक दिखी। शास्त्री चौक के पास बीच सड़क पर बना डिवाइडर नाली का रूप ले चुका था। सड़क पर पानी फैला था। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि यह पक्की नहीं कच्ची सड़क हो। 

अंकित सचान ने बताया कि इस सड़क पर लोगों का चलना दूभर है, लेकिन संबंधित विभाग को इससे कोई फर्क नहीं पड़ रहा है। न ही उन्हें जनता की फिक्र है। 

वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि शहर भले ही स्मार्ट सिटी घोषित हो गया है, लेकिन यहां सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क, यह पता नहीं चलता है। कई बार लोग गिरकर चोटिल हो जाते हैं। 

लवली यादव ने बताया कि बर्रा सचान चौराहा से लेकर शास्त्री चौक तक सड़क खराब होने से न सिर्फ बाइक व स्कूटी सवार को दिक्कत होती है, बल्कि कार सवारों को भी तकलीफ होती है। 

सत्यम चौरसिया ने बताया कि शास्त्री चौक से सचान चौराहा तक जाने पर सड़क न सिर्फ खराब है, बल्कि पानी भी भरा रहता है। लगता ही नहीं कि पक्की सड़क पर चल रहे है। क्योंकि रास्ता कच्चा हो गया है।

बोले विधायक..

क्षेत्र के भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने बताया कि सड़क के निर्माण के संबंध में संबंधित विभाग को पत्र लिखा गया था, जिसपर मरम्मत कार्य का आश्वासन मिला था। अब तक मरम्मत कार्य क्यों नहीं शुरू हुआ, इसकी जानकारी की जाएगी। 

विधायक अमिताभ बाजपेई 

सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि शहर की सड़कों की हालत काफी खराब है, कहने के बाद भी संबंधित विभाग द्वारा न मरम्मत कार्य कराया जाता है और न ही गड्ढों को भरा जा रहा है, परेशानी जनता को होती है।

यह भी पढ़ें- Kanpur: बंद मदरसे में मिला था बच्चे का कंकाल; वीडियोग्राफी के साथ कराया गया कंकाल का पोस्टमार्टम, डीएनए जांच से सच आएगा सामने