रामपुर : हरदोई एकेडमी ने टाउन हाल क्लब शाहजहांपुर को दी 2-0 से शिकस्त
मुख्य अतिथि ने गुब्बारे उड़ाकर किया हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ
रामपुर, अमृत विचार। आल इंडिया हॉकी प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच हरदोई एकेडमी और टाउन हाल क्लब शाहजहांपुर के बीच खेला गया। जिसमें हरदोई एकेडमी ने टाउन हाल क्लब को 2-0 से शिकस्त दे दी। 3 दिसंबर को पहला मैच दोपहर डेढ़ बजे रामपुर ग्रीन व बुलंदशहर की टीमों के बीच खेला जाएगा।
स्वार रोड स्थित महात्मा गांधी स्टेडियम पर सोमवार को द्वितीय मुमताज बाबुल खां आल इंडिया हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन मोहनलाल सैनी और समाजसेवी मामून शाह खां ने दोनों टीमो के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के पश्चात गुब्बारे उड़ाकर किया। बैंड बाजे की धुन पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती भी दी। टूर्नामेंट का पहला उद्घाटन मैच टाउन हाल क्लब शाहजहांपुर व बाबू श्रीषचंद हॉकी हरदोई के बीच खेला गया। संघर्षपूर्ण मुकाबले के 22 वें मिनट में हरदोई एकेडमी के निखिल गोस्वामी ने गोल कर अपनी टीम का खाता खोल दिया। 42 वें मिनट में हरदोई के अमीन गाजी के पेनाल्टी कॉर्नर के जरिए गोल करके दो गोल की बढ़त दिलाई,जो अंत तक कायम रही। अंपायरिंग नेशनल अंपायर सुनील चौधरी व तजम्मुल जैदी ने की। टेक्निकल टेबल का कार्य भार आसिफ खां, दानिश खां ने संभाला। इस अक्सर पर वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी महफूज उर रहमान खां,आरिफ खां, यूसुफ खां जोजफ,आसिफ खां, इशरत अली, मास्टर असरार, अनस शम्सी, आदिल मियां, वसीम खां, अजहर खां, फरहत खां, इकबाल खां, अय्यूब खां, इरफान खां, जुनैद खां, सलमान मियां, यासीन खां, मुदस्सर खां जमशेद आगा, नफीस खां आदि मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी फहीम कुरैशी ने बताया कि 3 दिसंबर को पहला मैच दोपहर डेढ़ बजे रामपुर ग्रीन व बुलंदशहर के बीच खेला जाएगा। दूसरा मैच अपराह्न 3 बजे प्रतापगढ़ व हरदोई एकेडमी की टीमों के बीच खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें - रामपुर : युवक युवती को लेकर फरार, परिजनों के उड़े होश...रिपोर्ट दर्ज