Kannauj: गंगा सागर के लिए रवाना हुई महिला बीएसएफ जवानों की टोली, महादेवी घाट पर अधिकारियों ने टीम के सदस्यों को बांटी इत्र की खुशबू

डीएम ने रिवर राफ्टिंग टीम को फ्लैग ऑफ करके कानपुर को किया रवाना

Kannauj: गंगा सागर के लिए रवाना हुई महिला बीएसएफ जवानों की टोली, महादेवी घाट पर अधिकारियों ने टीम के सदस्यों को बांटी इत्र की खुशबू

कन्नौज, अमृत विचार। गंगोत्री से गंगा के जरिए आया महिला बीएसएफ जवानों का दल रविवार को गंगा सागर के लिए रवाना हो गया। जिले में 14 नवंबर की शाम को ऑल-विमेन राफ्टिंग अभियान के तहत महिला टीम आई थी। अधिकारियों ने सभी सदस्यों को इत्र की खुशबू देकर व झंडी दिखाकर दल को रवाना किया।  

कन्नौज 2 (3)

रविवार को सुबह डीएम शुभ्रांत शुक्ल, एसपी अमित आनंद, डीएफओ हेमंत सेठ, सीएमओ बीएसएफ डॉ. प्रवीण झा, कमांडेड इन चीफ मनोज सुंदर याल की मौजूदगी में महिला टीम को हर्षोल्लास के साथ विदाई दी। मेंहदीघाट से रिवर राफ्टिंग टीम को फ्लैग ऑफ करके कानपुर नगर के लिए रवाना किया गया। 

डीएम ने कहा कि सीमा सुरक्षा बल और राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के तत्वावधान में बीएसएफ महिला जवानों का दल ऐतिहासिक यात्रा के लिए मां गंगा की गोद में निकला है। पूरी टीम राफ्टिंग के माध्यम चल रही है। 

महत्वपूर्ण स्थानों के लोगों से मिलकर मां गंगा की निर्मलता व अविरलता बनाए रखने और महिला सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को स्वावलंबन को बढ़ावा देने का ध्येय लेकर टीम निकली है। 

डीएम ने कहा कि टीम ने जनपद में रुककर कन्नौज के इत्र व कल्चर, भूमि, पर्यावरण का अनुभव लिया। इस अवसर पर जोन-3 कमांडेंट दिनेश सिंह, असिस्टिेंट कमांडेट विकास सिंह, महिला लीडर प्रिया मीणा, डीआईओएस डॉ. पूरन सिंह मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Kannauj: रेलवे ट्रैक पर मिला लापता युवक का शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका, जानिए पूरा मामला