Ayodhya News : अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएंगी 34 देशों की फिल्में

सात दिसंबर से होगा आगाज, चयन के लिए आई थीं 360 फिल्में

Ayodhya News : अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएंगी 34 देशों की फिल्में

अयोध्या, अमृत विचार:  ‘आवाम का सिनेमा’ के बैनर तले आयोजित होने जा रहे 18वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए दुनिया भर के फिल्मकारों ने अपनी फिल्में भेजी हैं। तीन दिवसीय समारोह आगामी 7 से 9 दिसंबर को गुरु नानक अकादमी गर्ल्स इंटर कॉलेज, उसरू, रायबरेली रोड में आयोजित होने जा रहा है। महोत्सव का विधिवत उद्घाटन समारोह प्रातः 11.30 बजे शुरू होगा।

संस्थापक निदेशक डॉ. शाह आलम राना ने बताया कि 18वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल के लिए 34 देशों से 360 से अधिक फिल्में इस वर्ष आई थीं, जिनमें से ज्यूरी सदस्यों के गहन परीक्षण के बाद अलग-अलग श्रेणी में नॉमिनेट की गई हैं। इनमें से चुनिंदा फिल्में तीन दिवसीय फिल्म समारोह में प्रमुखता से दिखाई जाएंगी। 18वें अयोध्या फिल्म फेस्टिवल की ज्यूरी में इस वर्ष विभिन्न क्षेत्रों से छह दिग्गज हस्तियां शामिल थीं, जिसमें लॉस एंजिल्स, यूएसए से फिल्म निर्मात्री, लेखिका, निर्देशिका बुवाना राम, ईरान से फ़िल्म एवं प्रोडक्शन डिज़ाइनर डिज़ाइनर एवं फ़िल्म निर्मात्री सना नोरूज़बेगी, इटली से पियानोवादक और संगीतकार अल्बर्टो बेलाविया,  बॉलीवुड अभिनेता और निर्माता ऋषि भूटानी, अभिनेता, निर्देशक प्रोफेसर विनय विक्रांत, फिल्म निर्माता और निर्देशक और अयोध्या फिल्म समारोह के ज्यूरी चेयरमैन डॉ. मोहन दास शामिल थे।

समारोह में नई फिल्में प्रदर्शित करने के साथ तीन दिवसीय अयोध्या फिल्म महोत्सव का उद्देश्य अयोध्या के फिल्म रसिकों को दुनिया भर में चल रही हलचलों से अवगत कराना है। महोत्सव में देश-विदेश की फिल्मों को निःशुल्क देखने के लिए सभी के लिए खुला आमंत्रण है। 

2006 में शुरू हुई आवाम का सिनेमा की यात्रा
काकोरी केस के महानायक शहीद अशफाक उल्ला खान और पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की स्मृति में वर्ष 2006 में ‘आवाम का सिनेमा’ ने अयोध्या से अपनी यात्रा शुरू की थी। यह वर्ष इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है क्योंति अभी काकोरी एक्शन का शताब्दी वर्ष भी चल रहा हैं। अवाम का सिनेमा का मकसद फिल्मों के माध्यम से नई पीढ़ी में जागरूकता फैलाकर समाज में बदलाव की इबारत लिखने की मुहिम है।

यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, महंगे शौक पूरा करने के लिए बने चोर

 

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी : नगर पालिका उपचुनाव: भाजपा से लक्ष्मी मैदान में, निर्दलीय आलोक ने कराया नामांकन
Etawah: सफारी पार्क के कर्मचारियों को दिया गया वन्यजीवों को रेस्क्यू करने का प्रशिक्षण, प्रशिक्षकों ने साझा किए अपने अनुभव
Shailesh murder case : प्रेमिका बोली, पिता ने उसके सामने की थी प्रेमी की हत्या, शरीर पर किए थे कई वार
शााहजहांपुर: दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत, छात्र समेत चार घायल
रिलायंस बिग एंटरटेनमेंट के बैंक व डीमैट खाते होंगे कुर्क, सेबी ने आदेश किया जारी
बदायूं : मानसिक मंदित थी उझानी क्षेत्र में ट्रेन से कटी महिला, सोमवार को हुई शिनाख्त