मुरादाबाद : चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, महंगे शौक पूरा करने के लिए बने चोर

मुरादाबाद : चेकिंग के दौरान दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, महंगे शौक पूरा करने के लिए बने चोर

मुरादाबाद। थाना सिविल लाइंस पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से कारों को चुराकर उनके फर्जी कागज बनाकर लोगों को बेच दिया करते थे। पुलिस ने उत्तराखंड के हरिद्वार के रहने वाले शातिर वाहन चोर राजू और मेरठ के रहने वाले सरताज को गिरफ्तार कर सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि महंगे शौक पूरा करने के लिए उन्हें पैसों की ज़रूरत थी। इसलिए वे वाहन चोर बन गए।

मुरादाबाद के एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर घटना का खुलासा करते हुए बताया की इन वाहन चोरों से काफी सामान बरामद हुआ है। इनके तीन साथी अभी फरार हैं, उनको भी जल्द तलाश करके गिरफ्तार किया जाएगा। इन लोगों को रिमाड पर लेकर सख्ती से और पूछताछ की जाएगी। इन्होंने अब तक कितनी गाड़ियां चुरा कर कहां-कहां बेची हैं।

ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : 'बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार बंद हो', हिंदू सुरक्षा सेवा ट्रस्ट के कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन