मुरादाबाद : कुंदरकी के वीर बनेंगे रामवीर या रिजवान फिर पहुंचेंगे विधानसभा

आज ईवीएम के लॉक खुलने पर तय होगी 12 प्रत्याशियों की तकदीर, सुनाई देगी हाथी की चिंघाड़ या रफतउल्ला को मिलेगी पांचवी हार

मुरादाबाद : कुंदरकी के वीर बनेंगे रामवीर या रिजवान फिर पहुंचेंगे विधानसभा

मुरादाबाद, अमृत विचार। कुंदरकी विधानसभा उप चुनाव में शनिवार को मतगणना होगी। इसमें ईवीएम का लॉक खुलने पर तय होगा कि कुंदरकी के वीर भाजपा के रामवीर बनेंगे या फिर उनके जीत के बीच सपा के प्रत्याशी मो. रिजवान फिर दीवार बन चौथी बार विधायक बनकर क्षेत्र की जनता का प्रतिनिधित्व करेंगे या मतदाता फिर किसी और प्रत्याशी के पक्ष में जनादेश देंगे। कुंदरकी विधानसभा के उप चुनाव में इस बार 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

इसमें सपा के मोहम्मद रिजवान, बसपा के रफतउल्ला उर्फ नेता छिद्दा, भाजपा के प्रत्याशी रामवीर सिंह, आजाद समाज पार्टी के चांद बाबू, आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के मोहम्मद वारिश, सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी के साजेब, निर्दलीय मोहम्मद उवैश निवासी डोमघर, मोहम्मद उवैश निवासी अहमद नगर, मसरूर, रिजवान अली, रिजवान हुसैन, शौकीन शामिल हैं। 

इनके राजनीतिक तकदीर का फैसला 20 नवंबर को मतदान के दिन 57.84 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लॉक कर दिया था। शनिवार को मंडी समिति में सुबह 8 बजे से मतगणना होगी। ईवीएम का लॉक खुलने पर निकले जनादेश से स्पष्ट हो जाएगा। मतगणना के लिए मंडी समिति में त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा तैयार किया गया है। मतगणना के राउंड जैसे जैसे आगे बढ़ेंगे। प्रत्याशियों के दिलों की धड़कन भी बढ़ती जाएगी।

जीत हार के इंतजार में भारी पड़ी रात
यूं तो मतगणना के दिन ही मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर 12 प्रत्याशियों के लिए मतदान कर दिया था। लेकिन इसमें किसके नाम पर जीत की लॉटरी खुलेगी इसका अंतिम फैसला मतगणना के बाद ही होगा। मतदान के बाद प्रत्याशी हर पल उस घड़ी का इंतजार कर रहे हैं जब उनके नाम के जीत की घोषणा हो। ऐसे में शुक्रवार की रात जीत हार के इंतजार में भारी पड़ी। प्रत्याशी अपने मतगणना एजेंटों को गणना के समय कोई चूक न करने की सलाह देते रहे। हर राउंड में मिले वोटों को अपने रजिस्टर में दर्ज करने के लिए कहा। जिससे परिणाम का मिलान मतगणना अभिकर्ता के रजिस्टर से भी हो सके।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: मूंढापांडे में झोलाछाप ने ली जच्चा- बच्चा की जान, हंगामा