Kanpur: वंदे भारत के स्वचलित दरवाजों ने किया कैद, युवक कानपुर से पहुंच गया दिल्ली, चुकाना पड़ा इतने हजार रुपये का जुर्माना...

Kanpur: वंदे भारत के स्वचलित दरवाजों ने किया कैद, युवक कानपुर से पहुंच गया दिल्ली, चुकाना पड़ा इतने हजार रुपये का जुर्माना...

कानपुर, अमृत विचार। ट्रेन के दरवाजे बंद होने वाले हैं। अनाउंसमेंट सुनते ही बेटे को ट्रेन में बैठाने आया पिता दरवाजे की तरफ भाग, लेकिन तब तक दरवाजे बंद हो गए। दिल्ली नहीं जाना था, फिर भी दिल्ली तक का सफर करना पड़ा और 2870 रुपये जुर्माना भी देना पड़ा। हालांकि इस घटना के बाद रेलवे ने एक बार फिर वंदे भारत के स्वचलित दरवाजों को लेकर एडवाइजरी जारी की है। 

शहर के ही रहने राम विलास यादव के बेटे को शनिवार को दिल्ली जाना था। इसलिए बेटे को ट्रेन में बैठाने पिता सेंट्रल स्टेशन पहुंचे। पिता-पुत्र एक नंबर प्लेटफार्म पर ट्रेने का इंतजार कर रहे थे। इसी बीच 22415 वाराणसी-नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस पहुंची। दरवाजे खुलते ही दोनों सी-6 चेयर में चढ़ गए। 

बेटे का सामान सीट के पास रखने के बाद पिता खड़े ही हुए थे कि अनाउंसमेंट होने लगा कि ट्रेन के दरवाजे बंद होने वाले हैं। यह सुनकर राम विलास दरवाजे की तरफ भागे, लेकिन तब तक दरवाजे बंद हो गए। राम विलास अंदर ही कैद होकर रह गए। ट्रेन चलने पर रुकवाने के लिए राम विलास चालक की केबिन पहुंचे और अपनी समस्या बताई। 

हालांकि राम विलास के बार-बार करने पर भी चालक ने ट्रेन रोकी नहीं, लेकिन चेकिंग स्टाफ ने जरूर उन्हें पकड़ लिया। राम विलास के पास टिकट न होने पर उनका चालान काट दिया गया और उन्हें तत्काल 2870 रुपये जुर्माना भरना पड़ा। वहीं जाने को कोई इरादा नहीं था, लेकिन राम विलास दिल्ली पहुंच गए। इसकी चर्चा होने पर रेलवे ने एक बार फिर से एडवाइजरी जारी की है। 

जिसमें बताया गया है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते वंदे भारत में स्वचलित दरवाजे लगाए गए हैं। दरवाजे ट्रेन चलने से पहले ही बंद हो जाते हैं। अगला स्टॉप आने पर ही खुलते हैं। ऐसे में अंदर वही लोग रहे, जिन्हें यात्रा करनी है। साथियों या रिश्तेदारों को छोड़ने आने पर प्लेटफार्म पर ही रहे।

वंदे भारत के दरवाजे सेंसर पर आधारित है और अचानक ट्रेन रोकने के लिए चेन पुलिंग की भी सुविधा नहीं है। दरवाजों के सेंसर का कंट्रोल सिर्फ चालक के पास होता है। बाकी स्टॉप के हिसाब से भी कमांड होती है। वंदे भारत के दरवाजे स्वचलित हैं। -अवधेश कुमार द्विवेदी, अधीक्षक सेंट्रल स्टेशन

यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat: कोचिंग के बाहर छात्र को जमकर पीटा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज

 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: चौथी मंजिल से टूटकर गिरी शादी हॉल की लिफ्ट, चार हलवाई घायल
Kannauj: गंगा सागर के लिए रवाना हुई महिला बीएसएफ जवानों की टोली, महादेवी घाट पर अधिकारियों ने टीम के सदस्यों को बांटी इत्र की खुशबू
Prayagraj News : बीजेपी विधायक की कार से 50 हजार रुपये ले भागा ड्राइवर
Kannauj: रेलवे ट्रैक पर मिला लापता युवक का शव, पिता ने जताई हत्या की आशंका, जानिए पूरा मामला
बूथ चुनाव :  56 शक्ति केंद्रों के चुनाव अधिकारी नियुक्त, इलेक्शन में बूथ समिति के साथ नियुक्त होंगे पन्ना प्रमुख
बाराबंकी में कम निकलेगा काला सोना, 1500 उत्पादकों के लाइसेंस हुए निरस्त...सांसद कर रहे मानक बदलने की सिफारिश