Kanpur: युवक की हत्या कर खेत में फेंका गया शव; नहीं हो सकी शिनाख्त, इलाके में फैली सनसनी
कानपुर, अमृत विचार। सेन पश्चिम पारा थानाक्षेत्र में सोमवार सुबह ढोकहा गांव के खेत में युवक का लहूलुहान शव पड़ा मिला। इससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक की जींस कमर के नीचे तक खिसकी हुई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने घटना के साक्ष्य एकत्र किए।
फोरेंसिक ने युवक के सिर पर चोटों के कई निशान होने से किसी भारी वस्तु से वार कर हत्या का अंदेशा जताया है। वहीं मौके पर लगी लोगों की भीड़ आशनाई के चलते हत्या करने की बात कह रहे थे। पुलिस ने लोगों से शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन पहचान नहीं हो सकी थी।
ओरियारा-मेहरबान सिंह पुरवा संपर्क मार्ग पर ओरछी गांव के पास से ढोकहा गांव के लिए जाने वाले रास्ते पर स्थित हीरा ईंट भट्ठा के पास अखिलेश कोरी के खेत में सोमवार सुबह करीब 25 वर्षीय अज्ञात युवक का लहूलुहान शव पड़ा मिला। शव को देख ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। युवक ने काले रंग की शर्ट, नीली रंग की जींस और सफेद जूते पहने हुए थे।
युवक के सिर पर गहरे चोटों के कई निशान मिले। जिससे अनुमान लगाया जा रहा कि किसी भारी वस्तु से कई वार किए गए हो। शव के आसपास काफी खून फैला हुआ था। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़़ जमा हो गई। आशनाई को लेकर हत्या करने का अनुमान लगाया जा रहा है। पुलिस को तलाशी में युवक के पास से कोई भी पहचान पत्र, मोबाइल या अन्य कोई सामान नहीं मिला है। जिससे शिनाख्त नहीं हो सकी।
पुलिस ने फारेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर जांच कर क्षेत्रीय लोगों से शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। सेनपश्चिम पारा थाना प्रभारी गौतम सिंह ने बताया कि हत्या कर शव को लाकर यहां फेका गया है। संपर्क मार्ग में सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे है। शव को मोर्चरी में रखवाकर शिनाख्त करने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।
बुजुर्ग का नाले में पड़ा मिला शव
बिधनू थानाक्षेत्र के रमईपुर में एसबीआई के पास नाले में करीब 65 वर्षीय अज्ञात बुजुर्ग का शव पड़ा मिला। बुजुर्ग ने नीले रंग का कुर्ता और काले रंग का लोवर पहना हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से निकलवाकर शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। बिधनू इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।