बाराबंकी: LUCC कंपनी के उप जिला प्रभारी और तीन मैनेजर समेत पांच गिरफ्तार
बाराबंकी, अमृत विचार। हजारों निवेशकों का अरबों रुपए लेकर फरार हुई द लोनी अर्बन मल्टीस्टेट क्रेडिट एंड थिफ्ट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड (एलयूसीसी) कंपनी के जिला प्रभारी, तीन मैनेजर और कलेक्शनकर्मी समेत पांच लोगों को पुलिस में गिरफ्तार किया है। गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रभारी एसपी चिरंजवी नाथ सिन्हा ने इसका खुलासा किया।
चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि पुलिस ने फतेहपुर थाना क्षेत्र के इब्राहिमपुर निवासी कंपनी के उप जिला प्रभारी संजीव कुमार वर्मा, सफदरगंज थाना क्षेत्र के भवानीपुर निवासी मैनेजर स्वामी दयाल मिश्रा, जैदपुर के मुरलीगंज निवासी मैनेजर रामशरण वर्मा, इसी थाना क्षेत्र के अहमदपुर निवासी मनोज कुमार मौर्य और बदोसराय थाना क्षेत्र के बरौलिया गांव निवासी एजेंट और कलेक्शनकर्मी रामनरेश वर्मा को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ के आधार पर पता चला कि शहर में जमुनिया नाला के निकट रहने वाले उत्तम सिंह राजपूत बाराबंकी और आसपास जिले में कंपनी का काम देखता था। उत्तम सिंह की पत्नी माया सिंह इस कंपनी की कोषाध्यक्ष थीं। जबकि आलापुर के दिनेश कुमार सिंह, भवानीपुर सफदरगंज के अखिलेश मिश्रा और अहमदनगर जैदपुर के संतोष कुमार मिश्रा भी इस कंपनी से जुड़े हैं। जो फरार हैं। पकड़े गए लोगों के पास से 33 पासबुक, पांच बॉन्ड पेपर, दो लग्जरी गाड़ी बरामद की गई हैं।
चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि द लोनी अर्बन मल्टी स्टेट क्रेडिट एंड थिप्ट कोऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड के नाम से फर्जी कंपनी बनाई गई। बाराबंकी में इस कंपनी और इसके कर्ताधर्ताओं के खिलाफ अब तक 10 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। बता दें कि कंपनी का संचालक समीर अग्रवाल दुबई में है। गिरफ्तार किया गया संजीव दुबई में बैठे समीर से भी लगातार बात करता था। अभी इस मामले में और मुकदमे दर्ज होंगे और गिरफ्तारी भी की जाएगी।
ये भी पढ़ें- बाराबंकी: राजनीतिक पार्टियों को करना होगा धरातल पर काम- राकेश टिकैत