शाहजहांपुर: युवा करणी सेना ने गढ़िया रंगीन थाने गेट पर किया धरना प्रदर्शन
फरियाद लेकर थाने गए कार्यकर्ता की पिटाई की वजह से फूटा गुस्सा
गढ़िया रंगीन, अमृत विचार। कार्यकर्ता की पिटाई से नाराज युवा करणी सेना का पुलिस पर गुस्सा फूट गया। करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष राजेश शालू पाठक के नेतृत्व में गुरुवार को गढ़िया रंगीन थाना गेट पर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया और धरना देकर बैठ गए। आरोप था कि फरियाद लेकर गए करणी सेना के कार्यकर्ता के साथ थाना प्रभारी ने पिटाई कर दी। सीओ के आश्वासन पर कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया।
कस्बे के ही प्रियांशु मिश्रा का बुधवार को अपनी पत्नी वर्षा से विवाद हो गया। जिसकी शिकायत लेकर वह थाने पहुंचे थे। आरोप लगाया कि पुलिस ने एक तरफा बात सुनकर फरियादी प्रियांशु मिश्रा को ही डंडे से पीटना शुरू कर दिया। फरियादी प्रियांशु करणी सेना के कार्यकर्ता हैं। जिसकी सूचना मिलते ही युवा करणी सेना जिलाध्यक्ष राजेश शालू पाठक संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ गुरुवार दोपहर 12:20 बजे थाने पहुंच गए और थाने के गेट पर बैठ कर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरना प्रदर्शन देख भारी पुलिस फोर्स तैनात हो गई। नाराज कार्यकर्ताओं को देख सूचना जिले के अधिकारियों को दी गई, तो तिलहर क्षेत्राधिकारी अमित चौरसिया 1:30 बजे मौके पर पहुंच गए। क्षेत्राधिकारी ने तीन दिन में जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया, तब धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया गया। इस दौरान निशांत मिश्रा, दीपक गुप्ता , अंशु गुप्ता , अनूप मिश्रा , गुरुदेव यादव , सुमित गुप्ता, राहुल मिश्र, पुष्पेंद्र गुर्जर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं थाना प्रभारी रजनीश वर्मा ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों का खंडन करते हुए बताया कि दो पक्ष आपस में झगड़ रहे, जिस पर दोनों पक्षों पर 151 पर कार्रवाई की गई।
ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं होने से भड़के वकीलों ने किया प्रदर्शन