Barabanki News : ईंट भट्ठे पर किशोर की मौत मामले में चाइल्ड लाइन ने की जांच

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी, अमृत विचार : असंद्रा थाना क्षेत्र स्थित भैरवनाथ ब्रिक फील्ड पर बीते बुधवार को जेसीबी से कुचलकर हुई किशोर की मौत के मामले में गुरुवार को चाइल्ड लाइन प्रभारी ने मौके पर पहुंचकर जांच की। दरअसल भैरवनाथ ब्रिक फील्ड पर बुधवार को जमीन पर सोते समय चालक की लापरवाही से सीतापुर निवासी राम मगन (14 वर्ष) पुत्र प्रताप रैदास पर जेसीबी चढ़ गई थी। जिसके चलते राम मगन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ईंट भट्ठा पर ही जेसीबी खड़ी कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया। बाद में मृतक के फूफा सरविंद की तहरीर पर पुलिस ने दुर्घटना का मुकदमा दर्ज किया।

जानकारी के मुताबिक मृतक अपने फूफा सरविंद के साथ ईंट भट्ठा पर मजदूरी करने आया था। ईंट भट्ठा पर बाल मजदूरों से कार्य करवाए जाने की सूचना पर गुरुवार को चाइल्ड लाइन बाराबंकी के प्रभारी मनोज कुमार वर्मा ने ईंट भट्ठा पहुंचकर, वहां पर रह रहे मजदूरों से घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त की। भट्ठा मालिक मौके पर मौजूद नहीं मिले। सिर्फ मुंशी मौके पर मौजूद मिले। जांच के दौरान असंद्रा कोतवाली पुलिस भी मौके पर मौजूद रही।

जब इस संबंध में चाइल्डलाइन प्रभारी मनोज वर्मा ने बताया कि मृतक के अभिभावक को बुलाया गया है। विभाग की चाइल्ड लाइन हेल्पलाइन 1098 पर शिकायत मिली थी। इस वजह से वह मौके पर जांच करने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि अभी कुछ बातें स्पष्ट नहीं हो पाई हैं कि बच्चा मजदूरी की नियत से आया था या फिर घूमने। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की भी जांच की जाएगी। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Barabanki News : सीआईसी क्रिकेट अकादमी ने 9 विकेट से जीता मैच, सुलभ सिंह चौहान बने Man of the match

संबंधित समाचार