Lucknow News : पत्नी के प्रेमी को फंसाने के लिए ई-रिक्शा चालक ने खुद पर चलवाई थी गोली

गोलीकांड का पर्दाफाश : प्लानिंग के तहत दोस्त और भाई को शामिल कर खुद पर चलाई थी गोली, चार हमलावर गिरफ्तार

Lucknow News : पत्नी के प्रेमी को फंसाने के लिए ई-रिक्शा चालक ने खुद पर चलवाई थी गोली

अमृत विचार, लखनऊ : पत्नी के प्रेम-प्रसंग से परेशान होकर ई-रिक्शा चालक अरुण कुमार ने प्रेमी को फंसाने के लिए गोलीकांड की स्क्रिप्ट (The script for the shootout) लिखी थी। इस साजिश में उसने अपने दोस्तों और भाई को शामिल किया, फिर खुद पर गोली चलवाई। जिसके बाद ई-रिक्शा चालक ने खुद पुलिस को सूचना दी, कि उसे कुछ लोगों ने गोली मार दी है। जिसमें वह घायल हो गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था। शुक्रवार को पुलिस ने गोलीकांड का खुलासा करते हुए ई-रिक्शा चालक समेत उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। 

खुलासा (1)

गौरतलब है कि 26 नवम्बर की रात मड़ियांव कोतवाली के हरिओमनगर निवासी ई-रिक्शा चालक अरुण कुमार ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी थी कि महिगंवा थानाक्षेत्र के कुम्हरावा बाजपुर गंगौरा मोड़ के पास कुछ लोगों ने उसे गोली मार दी है। इसके बाद पुलिस ने ई-रिक्शा चालक को केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। अपर पुलिस उपायुक्त उत्तरी (ADCP North) जितेंद्र दुबे ने बताया कि मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने कई पहलुओं में तफ्तीश शुरु कर दी। बयानों के दौरान पुलिस को ई-रिक्शा चालक अरुण कुमार पर शक गहराता चला गया। इसके बाद ई-रिक्शा चालक के मोबाइल की सीडीआर रिपोर्ट खंगाली गई। शक के आधार पर पुलिस ने ई-रिक्शा चालक दोस्त अरविंद सिंह, अनुज मौर्या और भाई नीलेश को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपित पुलिस को गुमराह करने के लिए विरोधाभासी बयान देने लगे। सख्ती बरतने पर आरोपितों ने अपना जुर्म स्वीकार कर गोलीकांड की पटकथा परत-दर-परत खोल कर रख दी। आरोपित ने बताया कि पत्नी के प्रेम-प्रसंग से तंग आकर ई-रिक्शा चालक अरुण कुमार ने गोलीकांड की स्क्रिप्ट लिखी थी। साजिश के तहत पत्नी के प्रेमी को फंसाने के लिए  अरुण कुमार ने खुद पर गोली चलाई थी। प्रेमी पत्नी का एक दूर का रिश्तेदार है।

प्रेमी की इंट्री से दरकने लगा था रिश्ता

 एडीसीपी नार्थ ने बताया कि पूछताछ के दौरान साजिशकर्ता ई-रिक्शा चालक अरुण कुमार ने बताया कि करीब 11 साल पहले उसने प्रेम-विवाह किया था। शादी के सात साल बाद पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया था। इस दरम्यिान उसके दाम्पत्य जीवन में पत्नी के दूर के रिश्तेदार की इंट्री हो गई। पत्नी की नजदीकियां रिश्तेदार से बढ़ने  लगी, जिससे उसका रिश्ता दरकरने लगा। छोटी-छोटी बात पर पत्नी उससे झगड़ा करने लगी। आरोप है कि रिश्तेदार के बहकावे में आकर पत्नी ने उसके खिलाफ इंटौजा थाने में लिखित शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने दंपती के बीच समझौता करवा दिया था। ई-रिक्शा चालक ने बताया कि परिवारिक झगड़े के दौरान पत्नी ने छत से छलांग लगा दी थी।

इलाज के बाद पत्नी बाजपुर गंगौरा गांव में मायके चली गई थी। करीब चार माह बाद वह पत्नी को लेने ससुराल पहुंचा था, तब पत्नी ने उसके साथ रहने से इंकार कर दिया था। इस पर अरुण ने न्यायालय में परिवाद दायर कर दिया था। इसके बाद पत्नी ने प्रेमी के सहयोग से उस पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई  थी। ई-रिक्शा चालक ने बताया कि पत्नी की बेरुखी उसे अखरने लगी थी। पत्नी और उसके प्रेमी को सबक सिखाने के लिए उसने गोलीकांड की पटकथा लिखी। इस साजिश में उसने भाई समेत दो दोस्तों को भी शामिल किया था। एडीसीपी नार्थ ने बताया कि गोलीकांड में ई-रिक्शा चालक समेत चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। आरोपित नीलेश मौर्य निजी कॉलेज से बीटेक की पढ़ाई कर रहा है। जबकि दोस्त अरविंद प्रॉपर्टी डीलर और अनुज पेशे से मजदूर है।

यह भी पढ़ें- Lucknow News : बिजली के बकायेदार ने फैलाई मां के मरने की झूठी खबर, जांच में जिंदा निकली महिला

 

 

 

 

 

 

ताजा समाचार

दूसरे का प्लॉट दिखाकर कारोबारी से ठगे 16.78 लाख रुपये : रजिस्ट्रार कार्यालय से पता चली हकीकत
प्रयागराज: संभल हिंसा की जांच के लिए सेवानिवृत न्यायाधीश की अध्यक्षता में SIT का गठन करने की मांग
पीलीभीत: इससे अच्छे तो गांव! नगर पंचायत बनने के बाद भी नौगवां पकड़िया में बदहाली कायम
Kanpur: हैलट अस्पताल के दो डॉक्टरों समेत 21 लोगों पर एफआईआर दर्ज, कोर्ट के आदेश पर हुई कार्रवाई
अयोध्या में पुलिस की बड़ी कार्रवाई,  90 दुकानों का हुआ चालान.. 70 ई-रिक्शा पाये गये बाहरी
पीलीभीत: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत, काम निपटाकर लौटते वक्त हुआ हादसा