लखीमपुर खीरी: खाद्य सुरक्षा विभाग ने निलंबित किया भैंस मांस बिक्री का लाइसेंस 

लखीमपुर खीरी: खाद्य सुरक्षा विभाग ने निलंबित किया भैंस मांस बिक्री का लाइसेंस 

पलिया कलां, अमृत विचार। नगर के एक मोहल्ला निवासी महिला के नाम बना भैंस मांस बिक्री का लाइसेंस खाद्य सुरक्षा विभाग ने निलंबित कर लाइसेंस धारक को नोटिस जारी किया है।

पलिया में भैंस मांस बिक्री का नया लाइसेंस गुपचुप तरीके से जारी कर दिया गया था। लाइसेंस जारी होने के कुछ दिनों बाद विक्रेता ने बरेली से मांस मंगाकर जैसे ही बिक्री करना शुरू किया कि इसकी भनक नगर के हिंदूवादी संगठनों को लग गई। उन्होंने हंगामा कर इसकी शिकायत एसपी सहित अन्य  उच्चाधिकारियों को दी थी। इस पर एसपी गणेश प्रसाद साहा ने पलिया चौकी प्रभारी उदयवीर यादव को एनओसी जारी करने में अहम भूमिका निभाने पर लाइन हाजिर कर दिया था। अब खाद्य सुरक्षा विभाग के सहायक आयुक्त बृजेंद्र शर्मा ने विक्रेता के लाइसेंस को निलंबित कर दिया है। साथ ही लाइसेंस धारक को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: आग ने तबाह किया आशियाना, तिरपाल देकर भूला सरकारी तंत्र नहीं ले रहा सुध

ताजा समाचार