लखीमपुर खीरी: हिस्ट्रीशीटरों के घरों की कुंडी खटखटा रही पुलिस, बढ़ाई गश्त

कोहरे में अपराधिक घटनाओं को लेकर पुलिस ने बढ़ाई सतर्कता

लखीमपुर खीरी: हिस्ट्रीशीटरों के घरों की कुंडी खटखटा रही पुलिस, बढ़ाई गश्त

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सर्दी के महीने में ठंड और कोहरे का फायदा उठाकर आपराधिक वारदातों को अंजाम न दे सके। इसको लेकर तिकुनिया पुलिस ने हिस्ट्रीशीटरों के साथ सक्रिय अपराधियों के घरों की कुंडी खटखटाने लगी है। साथ ही रोड से लेकर कस्बों और गांवों में भी गश्त तेज कर दी है। इससे अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है।
 
सर्दी के महीने में कोहरे के कारण राहजनी, लूट व चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं। इसको लेकर कोतवाली तिकुनिया पुलिस सतर्क हो गई है। इन घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस ने कस्बों, गांवों के साथ ही भारत-नेपाल सीमा पर गश्त तेज कर दी गई है। पुलिस ने क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटरों और पांच साला अपराधियों के घरों पर रात में पहुंचकर कुंडी खटखटा रही है। इससे अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। कोतवाली तिकुनिया प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया ने शुक्रवार की रात बेलरायां चौकी इंचार्ज अभिषेक यादव के साथ हिस्ट्रीशीटरों के घरों पर दबिश दी। इस दौरान उन्होंने घर न मिलने वाले अपराधियों के बारे में जानकारी ली कि वह कहां हैं और क्या कर रहे हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा रहा। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही यूपी 112 पुलिस को भी भ्रमणशील रहने के निर्देश दिए गए हैं। हल्का दरोगा भी रात में अपने हल्के में रहकर भ्रमणशील रहे रहेंगे। वह स्वयं भ्रमण कर पुलिस की मुस्तैदी को परखेंगे। हल्का दरोगा से लेकर सिपाही तक की जिम्मेदारी तय की गई है। 
  
रात सादे कपड़ों में मार्गों पर घूमती रहेगी पुलिस
प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह भदौरिया ने बताया कि गन्ना सीजन शुरू हो चुका है। कोहरे में रोड होल्डअप की घटनाओं के होने की आशंका रहती है। इसकी रोकथाम के लिए बेलरायां, बनवीरपुर. कड़िया आदि मार्गों पर सादे कपड़े में सिपाही तैनात रहेंगे, जो बाइकों से भ्रमणशील रहेंगे।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता ने पलिया में बाढ़ स्थल का किया निरीक्षण