लखीमपुर खीरी : संदिग्ध हालत में विवाहिता की बिगड़ी हालत, मौत

मायके पक्ष ने पीटकर मार डालने का लगाया आरोप

लखीमपुर खीरी : संदिग्ध हालत में विवाहिता की बिगड़ी हालत, मौत

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। थाना नीमगांव के गांव नकारा सिरसा निवासी एक विवाहिता की मंगलवार को संदिग्ध हालत में तबियत बिगड़ गई। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौक हो गई। मृतका के मायके वालों ने पिटाई से मौत होने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ मितौली ने मौका मुआयना कर मायके व ससुरालीजनों से पूछताछ की।

गांव नकारा सिरसा निवासी सूरज की पत्नी प्रिया वर्मा (25) की मंगलवार की सुबह अचानक तबियत खराब हो गई। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। ससुरालियों ने विवाहिता की मौत की खबर उसके मायके वालों को दी। रोते-बिलखते मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए। शव देख उनमें चीख पुकार मच गई। मृतक प्रिया वर्मा के पिता कोतवाली  गोला के गांव सौठान निवासी काशीराम ने बताया कि उन्होंने पुत्री प्रिया वर्मा  (25) का विवाह 22 जून 2023 को थाना नीमगांव क्षेत्र के गांव सिरसा नकारा निवासी सूरज पुत्र परमेश्वर के साथ किया था। शादी के बाद से ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर अक्सर उसकी पुत्री के साथ मारपीट करते थे। आरोप है कि आरोपियों ने उसकी पिटाई की, जिससे उनकी पुत्री की मौत हुई है। उधर मायके वालों की सूचना पर सीओ मितौली शमशेर बहादुर सिंह, सीओ ट्रेनी शिवम् कुमार,  एसओ सुनीता कुशवाहा फोर्स के साथ मौके पर पहुंची। सीओ ने मायके व ससुराल पक्ष के लोगों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। सीओ शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।  

फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
विवाहिता की मौत की खबर मिलने के बाद पुलिस अफसरों ने फील्ड यूनिट को सूचना देकर उसे मौके पर बुलाया। फील्ड यूनिट की टीम घटनास्थल पर पहुंची। टीम के फॉरेंसिक एक्सपर्ट ने मौके से वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाए।

ये भी पढ़ें - लखीमपुर खीरी: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत