बदायूं: अलग-अलग सड़क हादसों में युवक की मौत, 11 घायल
सिविल लाइन क्षेत्र में बुधवार रात व थाना अलापुर में गुरुवार सुबह हादसा
बदायूं/म्याऊं, अमृत विचार। अलग-अलग दो सड़क हादसों में एक युवक की मौत हो गई जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सिविल लाइन क्षेत्र में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। जिसमें एक युवक ने दम तोड़ा और चार लोग घायल हुए। थाना अलापुर क्षेत्र में ट्रैक्टर और डीसीएम में आमने-सामने से हुई भिड़ंत में सात लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा। नगर पालिका की पूर्व चेयरमैन दीपमाला गोयल ने पोस्टमार्टम हाउस जाकर शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।
शहर के मोहल्ला चौबे निवासी रानू (26) पुत्र दिलीप गुप्ता अपने दोस्त ऋषभ गुप्ता के भाई विवेक की शादी से पहले हल्दी की रस्म में शामिल होने गए थे। साथ में उनके दोस्त अमन गुप्ता, शिवम पांडेय, आयुष, यश रावत थे। सभी दोस्त बुधवार रात कार से घूमने के लिए बरेली-मथुरा राजमार्ग पर गए थे। बाइपास के पटेल चौक के पास कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में राजू समेत पांचों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने रानू को मृत घोषित कर दिया। घायलों को भर्ती किया गया। शिवम, आयुष और अमन की हालत गंभीर बनी हुई है। सिविल लाइन के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह ने राजकीय मेडिकल कॉलेज जाकर घायलों से जानकारी की। गुरुवार को रानू के शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
ट्रैक्टर व डीसीएम की भिड़ंत में सात घायल
वहीं दूसरा हादसा थाना अलापुर क्षेत्र में मुरादाबाद-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर हुआ। गांव बिचपुरी के पास ट्रैक्टर और डीसीएम की भिड़ंत हुई। हादसे में सात लोग घायल हो गए। जिन्हें म्याऊं पीएचसी पर भर्ती कराया गया है। जिला शाहजहांपुर के थाना परौर क्षेत्र के गांव हरनोखा के धनसिंह नगला निवासी पप्पू उर्फ प्रतिपाल पुत्र बादाम सिंह, सुंदरलाल पुत्र रामभरोसे, संजीव कुमार पुत्र रामदयाल, यतेंद्र पुत्र राजवीर सिंह, राजीव पुत्र किशन पाल अपने धान की फसल की बेचने के लिए ट्रैक्टर से म्याऊं की साप्ताहिक बाजार आ रहे थे। बिचपुरी गांव के मंदिर के पास विपरीत दिशा से आई डीसीएम से ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई। ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया। ट्रैक्टर सवार पांचों लोग घायल हो गए। वहीं डीसीएम चालक उझानी निवासी सगे भाई मंजीत पुत्र पप्पी व हेल्पर लाखन भी घायल हुए। वह दोनों डीसीएम के केबिन में फंस गए। डायल 112 पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची। घायलों को पीएचसी पर भर्ती कराया। डॉ. सुशांत बनर्जी ने घायलों को प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया।