बलरामपुर: जेल में बंद पूर्व सांसद रिजवान जहीर की हालत गंभीर
बलरामपुर, अमृत विचार। नगर पंचायत तुलसीपुर के पूर्व अध्यक्ष फिरोज पप्पू हत्या कांड में ललितपुर जेल में निरुद्ध समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद रिजवान जहीर को दिल का दौरा पड़ने से हालत गंभीर हो गई है। पूर्व सांसद को झांसी मेडिकल कॉलेज के आईसीयू में रखा गया है। जहां पर उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पूर्व सांसद के समर्थक व परिवारीजन उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है। परिवार के लोग झांसी मेडिकल कॉलेज में पहुंच चुके हैं।
ललितपुर जेल में निरुद्ध पूर्व सपा सांसद 62 वर्षीय रिजवान जहीर को पिछले सोमवार को दिल का दौरा पड़ा था। बताया जाता है कि वह सोमवार को जेल में बैठे हुए थे। अचानक उनके सीने में दर्द होने पर वह बेहोश हो गए। जेल में पहुंचे चिकित्सकों ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। जिसके बाद इस बात की पुष्टी हुई कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा है। जेल प्रशासन ने पूर्व सांसद को ललितपुर से झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा। जहां पर उनकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उन्हें आईसीयू में भर्ती किया गया। अभी भी रिजवान की हालत नाजुक बनी हुई है।
पूर्व सांसद के करीबी अधिवक्ता खुर्शीद अनवर चांद ने बताया कि झांसी मेडिकल कॉलेज में जेल प्रशासन की देखरेख में पूर्व सांसद का इलाज चल रहा है। मंगलवार शाम तक उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। उन्होंने बताया कि हालत सामान्य होने पर उन्हें हृदय रोग विभाग में शिफ्ट किया जाएगा। बताया कि चिकित्सकों ने स्टंट डालने की बात कही है। यह तभी संभव होगा जब पूर्व सांसद आईसीयू से बाहर आएंगे।
ये भी पढ़ें- बलरामपुर: दुष्कर्म के दोषी को 7 वर्ष की सजा, 5 हजार रुपए अर्थदण्ड से भी किया दंडित