अलीगढ़ : किसानों ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय पर एक्सईएन को बनाया बंधक
गोंडा रोड न बनने से नाराज किसानों का फूटा गुस्सा, पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे
अलीगढ़, अमृत विचार। सड़क न बनने से नाराज किसानों का गुस्सा सोमवार को फूट पड़ा। नाराज किसानों ने पीडब्ल्यूडी कार्यालय पहुंचकर जमकर नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। बाद में एक्सईएन को भी धरना स्थल पर ही बैठा लिया। किसानों के प्रदर्शन और एक्सईएन को बंधक बनाए जाने की जानकारी पर सिविल लाइंस थाना पुलिस और सीओ तृतीय और सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंच गए।
सड़क बनाने के नाम पर गुमराह करने का आरोप
नरेवाडी और धरना प्रदर्शन कर रहे किसानों को समझाने पहुंचे एक्सईएन संजीव पुष्कर को भी किसानों ने धरना स्थल पर बंधक बनाकर बैठा लिया किसानों का आरोप था कि अधिकारी गोंडा की सड़क बनाने के नाम पर लगातार गुमराह कर रहे हैं। अधिकारी सड़क बनाने के नाम पर पैच वर्क का काम कर देते हैं। उसकी गुणवत्ता भी इतनी खराब होती है कि वह कुछ दिन में ही उखाड़कर गड्ढों का रूप ले लेता है।
कई बार हो चुके हैं हादसे
एक्सईएन को बंधक बनाने की सूचना पर पहुंचे पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने किसानों को समझने की कोशिश की, लेकिन किसान पीडब्ल्यूडी विभाग के उच्च अधिकारियों को धरना स्तर पर बुलाने की मांग पर अड़े रहे। किसानों का आरोप था के पिछले 10 साल से वह सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं लेकिन आज तक उस पर कोई अमल नहीं हुआ है। किसानों ने आरोप लगाया कि सड़क पर इतने गड्ढे हैं कि उसे पर कई हादसे हो चुके हैं। वहीं कई लोगों की जान भी जा चुकी हैं किसानों का आरोप था कि जनप्रतिनिधि भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। सांसद पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सांसद जानबूझकर गोंडा मार्ग को बनने में व्यवधान पैदा कर रहे हैं।
नेशनल हाइवे जाम करने की चेतावनी
किसानों ने मांगे पूरी न होने पर नेशनल हाईवे को जाम करने की चेतावनी दे दी। किसानों का कहना था कि अगर जल्द ही उनकी मांग को नहीं माना गया तो गोंडा रोड से प्रभावित किसान नेशनल हाईवे को जाम कर वहीं धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे। इसके बाद धरना स्थल पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी विभाग के उच्च अधिकारियों ने किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही सड़क निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। इसके लिए शासन को प्रस्ताव भी भेज दिया गया है। आश्वासन मिलने के बाद ही किसान वहां से गए।
ये भी पढ़ें - अलीगढ़: फर्रुखाबाद जज को हथियारबंद बदमाशों ने घेरा