बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, मचा कोहराम

बाराबंकी में भीषण सड़क हादसा: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, मचा कोहराम

फतेहपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। बाराबंकी जिले में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार एक युवती सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने चालक सहित गाड़ी को अपने कब्जे में लेते हुए शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

cats

पूरी घटना फतेहपुर थाना क्षेत्र के रामनगर मार्ग पर स्थित नवीगंज गांव के पास की है। जहां सामने से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें इसी थाना क्षेत्र के मदनपुर निवासी अनिल कुमार पुत्र रामजियावन व जफरपुर निवासी रिशू (19) पुत्री देशराज की मौके पर ही मौत हो गयी। राहगीरों द्वारा ट्रक चालक को गाड़ी सहित पकड़कर मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया गया।

मृतक के परिजन बृजेश कुमार ने बताया कि रिशू और मृतक अनिल की बहन अनीता दोनों एक साथ बाराबंकी स्थित ब्रिटानिया फैक्ट्री में काम काम करती थी। रिशू छुट्टी होने पर मदनपुर अपनी दोस्त अनीता के घर आई थी। जहां से अनीता का भाई अनिल अपनी मोटरसाइकिल से रिशू को उसके घर भेजने जफरपुर जा रहा था।

cats

लेकिन रास्ते में दोनों दुर्घटना का दोनों शिकार हो गए। परिजनों के मुताबिक मृतक अनिल कुमार अपनी बहनों अनीता व सुनीता के साथ घर का इकलौता वारिस था। पुलिस ने दोनों के शव कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दर्दनाक सड़क हादसे में दोनों मृतकों के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें- कासगंज में बड़ा हादसा, मिट्टी की ढाय गिरने से बच्ची समेत चार महिलाओं की मौत

ताजा समाचार

कानपुर के कल्याणपुर में महिला बैंक मैनेजर का फ्लैट के कमरे में मिला शव...पति-पत्नी में स्वैच्छिक तलाक को लेकर चल रहा था विवाद
उन्नाव में एसपी ने किया घाटों का निरीक्षण...सुरक्षा व्यवस्था पर दिए दिशा-निर्देश
Unnao Accident: रोडवेज बस ने मां व उसके एक वर्षीय बेटे को रौंदा, दोनों की मौत...हादसे की खबर मिलते परिजनों में मचा कोहराम
IND vs SA: तिलक वर्मा का नाबाद शतक, भारत ने दिया दक्षिण अफ्रीका को 220 रनों का लक्ष्य
बिहार: प्रधानमंत्री मोदी के पैर छूने पर तेजस्वी का तंज, ‘सभी के पैरों पर गिर रहे नीतीश’
प्रयागराज : छात्रों के बीच घुसकर तोड़फोड़ करने के आरोपी उपद्रवियों को भेजा गया जेल